Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: चारु की मदद करेगा ये शख़्स, पोद्दार होंगे अभीर-चारु की शादी के लिए राजी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अब फिर ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में एक बहुत ही जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है|;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-02-02 17:00 IST

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming: स्टार प्लस के चर्चित शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में बहुत ही ज्यादा हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है, जी हां! मेकर्स TRP के लिए शो में भर भर कर ट्विस्ट लेकर आ रहें हैं, वहीं अब फिर ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में एक बहुत ही जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है, जिसे देखने में दर्शकों को काफी मजा आने वाला है, चलिए फिर बताते हैं कि अब ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में क्या नया ड्रामा होगा।

ये रिश्ता क्या कहलाता है अपकमिंग ट्विस्ट (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist)

ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल से इन दिनों देखने को मिल रहा है कि अरमान और अभीरा के बीच गलतफहमी बढ़ती ही जा रही है। अभीरा तलाक वाले दिन कोर्ट नहीं पहुंचती है, इस वजह अरमान अभीरा पर बहुत गुस्सा करता है, इतना ही नहीं, वह अभीरा और RK के बारे में गलत सोचने लग जाता है, लेकिन जैसे तैसे करके अभीरा उसे समझाती है कि RK के बीमार मां की वजह से उसने ऐसा किया था। हालांकि फिर भी दोनों के बीच नोंक झोंक चलती ही रहती है।


वहीं दूसरी ओर पोद्दार परिवार में भी ड्रामा मचा हुआ है, जब से पता चला है कि अभीर कियारा से नहीं, बल्कि चारु से प्यार करता है, तभी से पोद्दार परिवार में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। पहले तो पोद्दार परिवार इस रिश्ते के खिलाफ है, वहीं कियारा का दिल टूटने की वजह से कोई भी नहीं चाहता कि चारु और अभीर का रिश्ता जुड़े। पूरा पोद्दार परिवार ही अभीर और चारु के रिश्ते के खिलाफ हो उठा है, लेकिन अब एक शख्स की वजह से पोद्दार परिवार को चारु और अभीर के रिश्ते के लिए हामी भरनी पड़ेगी। जी हां! चारु और अभीर की शादी के लिए घर का कोई भी सदस्य साथ दे या ना दे, लेकिन चारु की मां काजल अपनी बेटी के प्यार के लिए पूरे परिवार से लड़ जाने के लिए तैयार हैं। जी हां! अपकमिंग एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि चारु की मां काजल दादी सा के साथ ही सभी घरवालों से लड़कर अपनी बेटी के रिश्ते के लिए हामी भर देंगी, काजल का ऐसा रूप देख सभी हैरान रह जाएंगे और मजबूरन सभी को अभीर और चारु के रिश्ते के लिए हां बोलना पड़ेगा। फिलहाल बता दें कि आने वाले समय में ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में काफी हंगामा होने वाला है, जिसे देखने में काफी मजा आएगा।

Tags:    

Similar News