Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: दक्ष की वजह से अरमान-अभीरा के रिश्ते में आया दरार, होगा तलाक
Armaan-Abhira Divorce: ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में आने वाले एपिसोड में फिर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है, आइए बताते हैं कि अब इस शो में क्या धमाका होने वाला है।;
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming: ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में खूब मेलो ड्रामा चल रहा है, जी हां! शो में इतना ट्विस्ट देखने को मिल रहा है कि इस समय ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल दर्शकों का मनपसंद बन चुका है। धमाकेदार ट्विस्ट की वजह से शो की TRP भी बढ़ गई है। वहीं अब शो में आने वाले एपिसोड में फिर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है, आइए बताते हैं कि अब इस शो में क्या धमाका होने वाला है।
अरमान-अभीरा का होगा तलाक (Armaan Abhira Divorce)
जैसा कि पूरे घरवालों के सामने सच्चाई सामने आ चुकी है कि दक्ष अरमान और अभीरा का बेटा नहीं है, बल्कि रूही और रोहित का बेटा है। दक्ष से जुड़ा इतना बड़ा सच सुन पूरे घरवालों हैरान हो जाते हैं, वहीं अभीरा तो बुरी तरह टूट जाती है। इन सब ड्रामे के बाद अभीरा मौका देखते ही दक्ष को लेकर घर से भाग जाती है, इधर सभी घरवाले परेशान होते हैं, रूही तो अरमान को धमकी भी देती है कि वो अभीरा को जेल भेज देगी। हालांकि फिर अभीरा को समझ आता है और वो घर वापस आती है और दक्ष को रूही को सौंप देती है।
अभीरा दक्ष को रूही को देते हुए उसे दक्ष के खाने-पीने और सोने का टाइमिंग बताती है, जिसे सुन सभी घरवाले रोने लग जाते हैं। दक्ष को रोहित और रूही को सौंप अभीरा पोद्दार हाउस को हमेशा के लिए छोड़ गोयनका हाउस चली जाती है। अभीरा अरमान से बेहद नाराज है, इस वजह से अब वो अरमान से भी अपना रिश्ता तोड़ देगी। अरमान अभीरा संग अपने रिश्ते को सही करने के बारे में सोच रहा है, अरमान कहता है कि अभीरा उसकी जिंदगी है, उसे अभीरा से माफी मांगनी होगी, वहीं दूसरी ओर अभीरा गोयनका हाउस में कहती है कि वो अरमान से अपने सारे रिश्ते तोड़ देगी, अरमान को भूलना उसके लिए इतना आसान तो नहीं होगा, लेकिन वह धीरे धीरे अरमान को भूल जाएगी। अभीरा अरमान से तलाक लेने का फैसला करती है, तभी मनीष किसी से कॉल पर बात कर अरमान और अभीरा के तलाक के पेपर बनवाने के लिए कहते हैं। यानी कि अब अरमान और अभीरा के तलाक पर बड़ा ड्रामा होने वाला है।