Prajakta Koli Wedding: इस आलीशान फॉर्म में सात फेरे लेंगी प्राजक्ता कोली, इतने दिन चलेंगे शादी के Functions, पढ़ें सारी डिटेल यहां
Prajakta Koli Wedding Venue: लगभग 13 सालों तक वृषांक खनल संग रिलेशनशिप में रहने के बाद अब आखिरकार प्राजक्ता कोली शादी के बंधन में बंधने वालीं हैं।;
Prajakta Koli Wedding Destination
Prajakta Koli Wedding Venue: जानी मानी कंटेंट क्रिएटर, यूट्यूबर और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली जल्द ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वृषांक खनल संग अपनी जिंदगी के एक नए सफर की शुरुआत करने जा रहीं हैं। जी हां! पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड की गलियारों में प्राजक्ता कोली की शादी की ही बातें हो रहीं हैं। लगभग 13 सालों तक वृषांक खनल संग रिलेशनशिप में रहने के बाद अब आखिरकार प्राजक्ता कोली शादी के बंधन में बंधने वालीं हैं। आइए आपको अपने इस आर्टिकल में प्राजक्ता कोली के वेडिंग से जुड़ी कुछ खास जानकारियां देते हैं।
इस आलीशान जगह सात फेरे लेंगी प्राजक्ता कोली
प्राजक्ता कोली और वृषांक खनल 25 फरवरी को सात फेरे लेंगे, लेकिन फैंस यह भी जानना चाहते हैं कि प्राजक्ता की शादी कहां होने वाली है और शादी में क्या कुछ खास होने वाला है। तो हम उन फैंस को बता दें कि प्राजक्ता और वृषांक की वेडिंग डेस्टिनेशन रिवील हो चुकी है, जी हां! दोनों बेहद ही आलीशान फॉर्म में सात फेरे लेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्राजक्ता और वृषांक मुंबई के कर्जत स्थित Oleander Farms Luxury Resort में शादी रचाएंगे।
कितने दिन चलेंगे शादी के फंक्शन
वहीं अब यदि प्राजक्ता कोली और वृषांक खनल के वेडिंग फंक्शन की बात करें तो वेडिंग फंक्शन 23 फरवरी यानि कि आज से शुरू हो रहा है। जी हां! मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्राजक्ता और वृषांक की शादी के फंक्शन 23 फरवरी से शुरू होंगे और 25 फरवरी तक चलेंगे। 23 और 24 को प्री वेडिंग फंक्शन होंगे, जबकि 25 फरवरी को दोनों सात फेरे लेंगे। शादी में शामिल होने वाले गेस्ट की बात करें तो बहुत अधिक डिटेल सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि प्राजक्ता कोली और वृषांक खनल की शादी में इंडस्ट्री के भी कुछ लोग शामिल हो सकते हैं।
बताते चलें कि प्राजक्ता कोली और वृषांक खनल की सगाई दो साल पहले ही हो गई थी, सगाई के दो साल बाद अब यह कपल अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत चैप्टर की शुरुआत कर रहा है। वृषांक मुंबई की बारे में बताएं तो वह नेपाल के रहने वाले हैं, और पेशे से एक वकील हैं। जब प्राजक्ता कोली 18 साल की थी, तभी से वे वृषांक को डेट कर रहीं थीं।