Bhojpuri Film Trailer: पवन सिंह की बजरंगी का ट्रेलर रिलीज, अपनी बहन को बचाने के लिए बने हनुमान
Pawan Singh Bajrangi Trailer Out: पवन सिंह की बजरंगी का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो बेहद ही धमाकेदार है।;
Pawan Singh Bajrangi Trailer Out
Pawan Singh Film Bajrangi Trailer Release: भोजपुरी पॉवर स्टार पवन सिंह पिछले कुछ समय से अपनी फिल्म बजरंगी को लेकर चर्चाओं में हैं, कुछ दिनों पहले ही पवन सिंह ने बजरंगी का पोस्टर जारी कर फिल्म का ऑफिशियल ऐलान किया था, तभी से फैंस इंतजार में थे कि कब बजरंगी का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा, आज वो दिन आ गया है, जी हां! पवन सिंह की बजरंगी का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो बेहद ही धमाकेदार है। आइए आपको भी बजरंगी का ट्रेलर दिखाते हैं।
बजरंगी का ट्रेलर रिलीज (Pawan Singh Bajrangi Trailer Out)
पवन सिंह की फिल्म बजरंगी का ट्रेलर सामने आ चुका है। ट्रेलर देख साफ पता चल रहा है कि बजरंगी फिल्म की कहानी पवन सिंह और उनकी बहन के इर्द गिर्द घूमती नजर आएगी। पवन सिंह जो अपनी बहन से बहुत प्यार करते हैं, उसके लिए वे हनुमान बन उसकी रक्षा करेंगे। बजरंगी की कहानी के बारे में आपको बताएं तो पवन सिंह की बहन लंदन में डॉक्टरी की पढ़ाई करने जाती है, अपनी बहन के साथ पवन सिंह भी जाते हैं, लेकिन लंदन में पवन सिंह की बहन का किडनैप हो जाता है और अब उसी को ढूंढने पर इस फिल्म की पूरी कहानी दर्शाई गई है।
अपनी बहन को बचाने के लिए पवन सिंह किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। फिल्म का ट्रेलर बहुत ही जबरदस्त है, पवन सिंह के धमाकेदार एक्शन से लेकर दमदार डॉयलॉग से भरपूर ट्रेलर ने दर्शकों को इंप्रेस कर दिया है। बजरंगी का ट्रेलर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है और फैंस जमकर रिएक्शन दे रहें हैं, वहीं अब तो फैंस से फिल्म के लिए लंबा इंतजार करना मुश्किल हो रहा है।
कब रिलीज होगी फिल्म बजरंगी (Bajrangi Film Release Date)
पवन सिंह की फिल्म बजरंगी में हर्षिता कश्यप, अयाज खान, संजीव मिश्रा और अंकित पाठक जैसे कलाकार हैं। फिल्म का निर्देशन रजनीश मिश्रा ने किया है, वहीं प्रोड्यूसर अभय कुमार सिंहा हैं। बजरंगी फिल्म कब रिलीज होगी, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।