Karanveer Mehra का वीडियो वायरल, Bigg Boss पर दिया बड़ा बयान, कहा - मेरा भंडा फूट जाएगा

Karanveer Mehra Viral Video: आइए बताते हैं कि करणवीर मेहरा Viral वीडियो में ऐसा क्या कह रहें हैं, जो लाइमलाइट में आ चुका है।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-12-11 17:23 IST

Karanveer Mehra Viral Video

Bigg Boss 18 Karanveer Mehra: बिग बॉस के घर में मौजूद अभिनेता करणवीर मेहरा खूब सुर्खियां बटोर रहें हैं, जी हां! करणवीर मेहरा जब से बिग बॉस का हिस्सा बनें हैं, तभी से वे चर्चाओं में हैं। यदि उनके गेम की बात करें तो करणवीर मेहरा के गेम को मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है, बहुत से दर्शक उन्हें सपोर्ट कर रहें हैं तो वहीं बहुत से दर्शक ऐसे भी हैं, जिन्हें उनका गेम पसंद नहीं आ रहा है, इसी बीच करणवीर मेहरा का एक बेहद पुराना वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसकी चर्चा उनके फैंस के बीच होने लगी है, आइए बताते हैं कि करणवीर मेहरा उस वीडियो में ऐसा क्या कह रहें हैं, जो लाइमलाइट में आ चुका है।

बिग बॉस में नहीं जाना चाहते थे करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra Viral Video)

करणवीर मेहरा टीवी दुनिया के एक बेहद ही पॉपुलर अभिनेता हैं, बिग बॉस में आने से पहले उन्हें खतरों के खिलाड़ी में देखा गया था, करणवीर मेहरा खतरों के खिलाड़ी के विनर रहें और अब वे बिग बॉस 18 में लाइमलाइट बटोर रहें हैं। इन सबके बीच करणवीर मेहरा का एक पुराना वीडियो सुर्खियों में आ चुका है, जिसमें वे कहते नजर आ रहें हैं कि वे बिग बॉस का हिस्सा कभी नहीं बनेंगे, एक वो दौरा था, जब करणवीर मेहरा बिग बॉस का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे और एक दौर आज का है, जहां वे बिग बॉस के घर में बैठे हुए हैं। आइए आपको भी करणवीर मेहरा का वायरल वीडियो दिखाते हैं।


करणवीर मेहरा के वायरल हो रहे वीडियो के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो वीडियो में एक रिपोर्टर करणवीर मेहरा से बिग बॉस में जाने को लेकर सवाल करते दिख रहा है। इसके जवाब में करणवीर मेहरा कहते हैं, "मेरे लिए ये शो नहीं है, मैं इतने महीने तक घर में नहीं बंद हो सकता। मुझे बख्श दो, ये शो मुझे सिर्फ देखने में अच्छा लगता है, मुझे नहीं लगता कि मैं कभी इस घर में जाऊंगा। मैं बस बाहर रहकर आपको एंटरटेन कर सकता हूं। मैं कभी नहीं जाना चाहूंगा, बस ऐसा ना हो कि मुझे बहुत पैसों की जरूरत पड़ जाएं तो उसके लिए इस शो में जाना पड़े। ये बहुत ही खतरनाक शो है, बस देखने में ही अच्छा लगता है। मेरे अंदर बहुत राज हैं, इसकी वजह से ही मैं नहीं खुलना चाह रहा हूं, क्योंकि जब आपको मेरा राज पता चलेगा तो आप लोग हैरान रह जाएंगे, फिर आप ही बोलेंगे कि ये गंदा लड़का है इससे दूर रहो।" यहां देखें करणवीर मेहरा का वायरल वीडियो -

Full View
Tags:    

Similar News