Karan-Chum Video: करण वीर मेहरा संग रोमांस करेंगी चुम, हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट

Karan-Chum Video: करणवीर मेहरा के फैंस के लिए ऐसी खुशखबरी सामने आई है, जिसे सुन उनके फैंस खुशी से उछल पड़ेंगे, आइए बताते हैं।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-01-26 11:11 IST

Karanveer Mehra And Chum Darang Music Video: बिग बॉस का 18वां सीजन खत्म हो चुका है, लेकिन इसके कंटेस्टेंट्स अभी भी लाइमलाइट में बनें हुए हैं, जी हां! खास तौर पर बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जीत चुके करणवीर मेहरा। करणवीर मेहरा बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के बाद काम में जुट चुके हैं, वे कई इंटरव्यू दे रहें हैं, उनके द्वारा दिया गया इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है, वहीं अब इसी बीच करणवीर मेहरा के फैंस के लिए ऐसी खुशखबरी सामने आई है, जिसे सुन उनके फैंस खुशी से उछल पड़ेंगे, आइए बताते हैं।

करणवीर मेहरा-चुम दरांग म्यूजिक वीडियो (Karanveer Mehra Chum Darang Music Video)

करणवीर मेहरा बिग बॉस 18 में चुम दरांग संग अपनी नजदीकियों को लेकर काफी चर्चाओं में थे, दोनों को एक साथ बिग बॉस के घर में कंबल के नीचे प्राइवेट पल बिताते भी देखा गया है, जिसकी वजह से दोनों को ट्रोल भी किया गया, चुम और करणवीर मेहरा के बीच एक खास बॉन्डिंग तो थी, लेकिन ये अपने रिश्ते को आगे बढ़ाएंगे, इसे लेकर दोनों अब तक स्योर नहीं हैं। हालांकि फैंस को चुम और करणवीर मेहरा की जोड़ी बहुत अच्छी लगती है, फैंस तो इन्हें चुमवीर का हैशटैग भी दे चुके हैं।


करणवीर मेहरा और चुम दरांग के फैंस के लिए एक जबरदस्त खुशखबरी है, दरअसल सुनने में आया है कि चुम दरांग और करणवीर मेहरा बहुत ही जल्द एक साथ एक प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं, जी हां! कहा जा रहा है कि दोनों एकसाथ म्यूजिक वीडियो करेंगे, जिसमें दर्शकों को दोनों का रोमांस देखने को मिलेगा। खबर तो यह भी है कि करणवीर मेहरा और चुम दरांग बहुत ही जल्द म्यूजिक वीडियो की शूटिंग करेंगे और अन्य डिटेल भी कुछ दिनों में आएगी। फिलहाल चुम और करणवीर मेहरा को पसंद करने वाले फैंस एक्साइटेड हो गए हैं और अब वे सब गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं।

Tags:    

Similar News