The Delhi Files Teaser: विवेक अग्निहोत्री की द दिल्ली फाइल्स का टीजर आउट, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
The Delhi Files Teaser Out Now: द दिल्ली फाइल्स का टीजर जारी हो चुका है, चलिए बताते हैं कि द दिल्ली फाइल्स फिल्म में कौन से कलाकार हैं और फिल्म कब रिलीज होगी।;
The Delhi Files Teaser: बॉलीवुड फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री एक से एक शानदार फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने कुछ ऐसी फिल्में बनाई हैं जिसकी वजह से अच्छी खासी कंट्रोवर्सी भी हो रही है, वहीं अब वे एक और कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्म लेकर आ रहें हैं, जिसका नाम द दिल्ली फाइल्स है। फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ का टीजर जारी हो चुका है, जिसकी चर्चा दर्शकों के बीच होने लगी है, चलिए बताते हैं कि द दिल्ली फाइल्स फिल्म में कौन से कलाकार हैं और फिल्म कब रिलीज होगी।
द दिल्ली फाइल्स का टीजर रिलीज (The Delhi Files Teaser Out Now)
विवेक अग्निहोत्री ने आज आपकी मच अवेटेड फिल्म द दिल्ली फाइल्स का टीजर रिवील कर दिया है, इससे पहले उनकी फिल्म द वैक्सीन और द कश्मीर फाइल्स रिलीज हुई थी, जिसे लेकर खूब विवाद हुआ था, खास तौर पर उनकी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर। द कश्मीर फाइल्स को बैन करने की मांग भी उठ गई थी, लेकिन इसके बावजूद भी फिल्म ने अच्छी खासी कमाई की थी, इस फिल्म को देख दर्शकों की आंखों से आंसू छलक उठे थे। वहीं अब द दिल्ली फाइल्स ने भी सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी है।
द दिल्ली फाइल्स के टीजर की बात करें तो टीजर में मिथुन चक्रवर्ती की झलक देखने को मिल रही है, जो बेहद थके हुए नजर आ रहे हैं। मिथुन चक्रवर्ती लड़खड़ाती जुबान के साथ संविधान का पाठ पढ़ाते दिख आ रहें हैं। यहां देखें टीजर -
द दिल्ली फाइल्स स्टार कास्ट व रिलीज डेट (The Delhi Files Star Cast And Release Date)
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द दिल्ली फाइल्स में मिथुन चक्रवर्ती के साथ ही अनुपम खेर और दर्शन कुमार मुख्य किरदारों में हैं। विवेक के निर्देशन में बनीं इस फिल्म को अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी मिलकर प्रोड्यूस कर रहें हैं। ये फिल्म इसी साल स्वतंत्रता दिवस यानी कि 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।