Bigg Boss OTT 4: बिग बॉस ओटीटी 4 पर आया अपडेट, एल्विश यादव कर सकते हैं होस्ट
Bigg Boss OTT 4: बिग बॉस के खत्म होते ही बिग बॉस ओटीटी से जुड़ी खबर सामने आने लगी है, जी हां! चलिए बताते हैं कि बिग बॉस ओटीटी के नए सीजन पर क्या अपडेट सामने आया है।;
Bigg Boss OTT 4: बिग बॉस 18 पिछले हफ्ते ही खत्म हुआ। जी हां! करणवीर मेहरा बिग बॉस 18 के विनर बनें, भले ही बिग बॉस 18 का द एंड हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद शो का हिस्सा बनें सभी खिलाड़ी सुर्खियों में छाएं हुए हैं, वहीं अब बिग बॉस ओटीटी के अगले सीजन की भी चर्चा होने लग गई है। बिग बॉस के खत्म होते ही बिग बॉस ओटीटी से जुड़ी खबर सामने आने लगी है, जी हां! चलिए बताते हैं कि बिग बॉस ओटीटी के नए सीजन पर क्या अपडेट सामने आया है।
बिग बॉस ओटीटी सीजन 4 (Bigg Boss OTT 4)
बिग बॉस रियलिटी शो दर्शकों का मनपसंद रियलिटी शो है, चाहे वह कलर्स चैनल पर आने वाला बिग बॉस हो या फिर ओटीटी प्लेटफार्म पर। बिग बॉस 18 के खत्म होते ही अब टीवी गलियारों में बिग बॉस ओटीटी के आने वाले सीजन को लेकर बज बनना शुरू हो गया है, जी हां! इस बार बिग बॉस ओटीटी का चौथा सीजन आएगा, जिसे लेकर एक दिलचस्प अपडेट भी मिल चुकी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिग बॉस ओटीटी 4 बहुत ही जल्द शुरू होगा, इसके साथ यह भी खबर सामने आ रही है कि बिग बॉस ओटीटी 4 को एल्विश यादव होस्ट कर सकते हैं, हालांकि अभी तक ये कन्फर्म नहीं हुआ है, सिर्फ सोशल मीडिया पर ही चर्चा हो रही है। कहा तो यह भी जा रहा है कि इस बार कई जाने माने कंटेस्टेंट्स होंगे।
बताते चलें कि बिग बॉस ओटीटी का अब तक 3 सीजन आ चुका है, तीसरे सीजन में कुछ खास खिलाड़ी नहीं थे, लेकिन फिर भी शो की अच्छी रेटिंग आई थी, वहीं तीसरे सीजन की विनर सना मकबूल बनीं थीं। बिग बॉस 18 के दूसरे सीजन की बात करें तो दूसरे सीजन ने दर्शकों के बीच तबाही मचा दी थी, बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव थे, जबकि बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन की विनर दिव्या अग्रवाल थीं।