Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: चारु को पड़ेगा जोरदार तमाचा, अभीरा को अपनी बहू मानेगी शिवानी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: आइए बताते हैं कि ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में अब क्या नया दर्शकों को देखने को मिलेगा।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-01-26 16:21 IST

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode: राजन शाही के चर्चित शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी हलचल देखने को मिल रही है, मेकर्स आए दिन तरह-तरह के ट्विस्ट ला रहें हैं, जो दर्शकों को पसंद भी आ रहा है। ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में अपकमिंग एपिसोड में बहुत कुछ ड्रामा जल्द ही दर्शकों को देखने को मिलेगा, क्योंकि मेकर्स ने ड्रामा क्रिएट करने के लिए कहानी में एक जबरदस्त ट्विस्ट लाने वाले हैं, आइए हम आपको बताते हैं कि ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में अब क्या नया दर्शकों को देखने को मिलेगा।

चारु को पड़ेगा जोरदार थप्पड़ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode)

ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीर ने सभी को बता दिया है कि वो कियारा से नहीं, बल्कि चारु से प्यार करता है और उसके साथ घर बसाना चाहता है, ये बात सुन पोद्दार परिवार हैरान रह जाता है, इस खुलासे के बाद पोद्दार परिवार से चारु को जोरदार तमाचा भी पड़ता है, वहीं सभी बोल देते हैं कि वे इस रिश्ते के खिलाफ हैं, वहीं अभीर का परिवार इस रिश्ते के लिए तैयार हो जाता है, अब देखना होगा कि अभीर और चारु दोनों का प्यार कैसे मुक्कमल होता है या परिवार के आपसी कड़वाहट की वजह से इनके रिश्ते की बलि चढ़ जाएगी।


शिवानी अभीरा को मानेगी अपनी बहू (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Major Twist)

एक तरफ जहां अभीर और चारु का ड्रामा चल रहा है, वहीं दूसरी ओर रूप कुमार की शो में एंट्री से नया बवाल मच गया है। रूप कुमार अभीरा की जिंदगी में मुसीबत बन कर आया है, वह अभीरा के लिए मुसीबतें खड़े कर रहा है, लेकिन जब अभीरा को रूप कुमार की सच्चाई पता चलती है और वह उसकी मां से मिलती है तो अभीरा का पूरा विचार ही बदल जाता है, कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब रूप कुमार की पागल मां शिवानी अभीरा को अपनी बहू मान लेती है, शिवानी को लगता है कि अभीरा रूप कुमार की पत्नी है, इस वजह से वो अपनी बहू से बहुत लाड लड़ाती है।

Tags:    

Similar News