Remo Desouza को मिली जान से मारने की धमकी, मुंबई छोड़ चोरी छिपे कुंभ नगरी पहुंचें कोरियोग्राफर
Remo D'Souza In Prayagraj: रेमो डिसूजा को धमकी मिली, वहीं अब वे धमकियों के बीच मुंबई छोड़ प्रयागराज पहुंच चुके हैं|;
Remo D'Souza In Prayagraj: जाने माने कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा इन दिनों सुर्खियों में हैं, क्योंकि हाल ही में खबर आई है कि रेमो डिसूजा को जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके बाद पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि सिर्फ रेमो डिसूजा को ही नहीं, बल्कि उनके साथ कुछ और सितारों के पास भी पाकिस्तान से धमकी भरा मेल भेजा गया था। जहां रेमो डिसूजा को धमकी मिली, वहीं अब वे धमकियों के बीच मुंबई छोड़ प्रयागराज पहुंच चुके हैं, जी हां! आइए बताते हैं कि रेमो डिसूजा प्रयागराज किस वजह से गए।
कुंभ नगरी पहुंचें रेमो डिसूजा (Remo D'Souza In Prayagraj Kumbh Mela)
प्रयागराज यानी कि कुंभ नगरी में दुनिया भर के कोने-कोने से लोग आ रहें हैं, सभी प्रयागराज आकर संगम तट पर स्नान कर मां गंगा का आशीर्वाद ले रहें हैं, आए दिन लाखों करोड़ों लोग संगम पहुंच रहें हैं, अब तक इंडस्ट्री के कई सितारे संगम पहुंच कर स्नान कर चुके हैं, वहीं अब रेमो डिसूजा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है। रेमो डिसूजा धमकियों के बीच संगम तट पर पहुंचे, उन्होंने अपना हुलिया बदला और पब्लिक के बीच से जाकर आम जनता की ही तरह संगम में डुबकी लगाई।
कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने खुद अपना संगम का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें वे काले कलर के कपड़े में मुंह छिपाते हुए संगम नगरी का आनंद ले रहें हैं, जिसकी वजह से उन्हें कोई पहचाना भी नहीं पाया। रेमो डिसूजा का ये अंदाज देख फैंस उनके दीवाने बन गए हैं और उनकी खूब तारीफ कर रहें हैं। रेमो के इस वीडियो पर मिलियंस में लाइक्स आ चुका है। सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि इंडस्ट्री के दोस्त भी रेमो डिसूजा पर प्यार लुटा रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, "वाह सर दिल जीत लिया।" इसी तरह और यूजर्स दिल वाला इमोजी कमेंट बॉक्स में शेयर कर रहें हैं।