60 साल बाद एक बार फिर पर्दे पर दिखेगा वैजयंती माला-दिलीप कुमार का रोमांस
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा वैजयंती माला और दिलीप कुमार के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी यह है कि 60 साल बाद एक बार फिर पर्दे पर इनका रोमांस दिखाई देगा। 60—70 के दशक में वैजयंती माला और दिलीप कुमार की जोड़ी बॉलीवुड की हिट जोड़ियों में से एक थी।;
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा वैजयंती माला और दिलीप कुमार के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी यह है कि 60 साल बाद एक बार फिर पर्दे पर इनका रोमांस दिखाई देगा। 60—70 के दशक में वैजयंती माला और दिलीप कुमार की जोड़ी बॉलीवुड की हिट जोड़ियों में से एक थी। इस जोड़ी ने उस दूर में कई सुपरहिट फिल्में जैसे 'मधुमती', 'पैगाम', 'देवदास' और 'नया दौर' में काम किया था। दोनों की जोड़ी ने सभी को काफी दीवाना बनाया और ऐसे में अगर इनकी जोड़ी फिर से देखने को मिल जाए तो क्या कहने हैं। इनसे ही जुड़ी एक खबर हम आपको बताने जा रहे हैं...
यह भी पढ़ें....2019 की सबसे बड़ी एक्ट्रेस बनेंगी आलिया भट्ट, हिट होंगी ये 4 फिल्में
60 साल बाद फिर ओरिजिनल फिल्म थिएटर में
दिलचस्प बात यह है कि 60 साल बाद एक बार फिर से वैजयंती माला-दिलीप कुमार की सुपरहिट जोड़ी फिल्म 'मधुमति' को बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलने वाला है। बता दें कि इस फिल्म का कोई रीमेक नहीं बन रहा है बल्कि ओरिजिनल फिल्म ही फिर से थिएटर में लगने वाली है। 'मधुमती साल' 1958 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म थी जिसने साल की सबसे बड़ी फिल्म बनते हुए 400 मिलियन की कमाई की थी।
यह भी पढ़ें....कई हिट फिल्में दे चुकी ये जोड़ी, 22साल बाद फिर नजर आएंगी साथ
31 जनवरी का फिर पर्दे पर होगी 'मधुमति'
मुंबई के फिल्म्स डिवीजन थिएटर में 31 जनवरी को वैजयंती माला-दिलीप की फिल्म 'मधुमती' को रिक्रिएट किया जाएगा। आपको जान कर हैरानी होगी कि इसका आयोजन कोई और नहीं बल्कि फिल्म 'मधुमती' के निर्देशक विमल रॉय की बेटी रिंकी रॉय भट्टाचार्य कर रही हैं। रिंकी ने अपने इस अनुभव को शेयर करते हुए बताया कि, 'लोग मधुमती को एक बार फिर देखना चाहते थे। लोगों के इस उत्साह को देख कर ही मैंने 'मधुमती' को एक बार फिर से रिक्रिएट करने का मन बनाया।'
यह भी पढ़ें....हर पल साथ रहने वाले विरुष्का,होंगे अब अलग,अनुष्का की फिल्में में नहीं कुछ और है वज