Anupamaa Major Twist: राही के साथ होगी छेड़खानी, पराग अनु की रसोई में नहीं करेगा इन्वेस्ट

Anupamaa Upcoming Twist: प्रेम और राही की मेंहदी सेरेमनी चल रही है, हालांकि इस मेंहदी सेरेमनी में भी अच्छा खासा तमाशा होने वाला है, छोटे-छोटे कई जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेंगे|;

Written By :  Shivani Tiwari
Update:2025-02-22 13:23 IST

Anupamaa Upcoming Twist

Anupamaa Upcoming Twist: अनुपमा सीरियल समय के साथ और अधिक इंट्रेस्टिंग होता जा रहा है, प्रेम और राही की शादी में जो छोटे-छोटे ट्विस्ट आ रहें हैं, उसे देखने में दर्शकों को बहुत मजा आ रहा है। अब जैसा कि अनुपमा के आने आले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि प्रेम और राही की मेंहदी सेरेमनी चल रही है, हालांकि इस मेंहदी सेरेमनी में भी अच्छा खासा तमाशा होने वाला है, छोटे-छोटे कई जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेंगे, जिससे जुड़ा अपडेट मिल चुका है, चलिए बताते हैं कि प्रेम और राही की मेंहदी में क्या तूफान आएगा।

राही के साथ होगी छेड़खानी (Anupamaa Upcoming Major Twist)

अनुपमा सीरियल में अपकमिंग दिनों में दर्शक देखेंगे कि प्रेम और राही की मेंहदी सेरेमनी होगी, जिसमें अच्छा खासा ड्रामा होगा। प्रेम और राही की मेंहदी कोठारी के फार्म हाउस पर रखी गई है, खाने पीने की पूरी जिम्मेदारी अनुपमा ही संभाल रही है, वहीं अब जब अनुपमा मेहमानों को नाश्ता सर्व करने जाती है तो मेहमान अनुपमा को ही ताना मारते हैं कि कोठारी की समधन नाश्ता सर्व कर रही है, हालांकि अनुपमा व घरवाले इस बात को पॉजिटिव तरह से मोड़ देते हैं।


वहीं अब इसी बीच एक और धमाका होगा, जी हां! राही संग उसकी की मेंहदी फंक्शन में छेड़खानी होने वाली है, ये छेड़खानी कोई और नहीं, बल्कि कोठारी के दामाद यानी कि गौतम जी करने वाले हैं। प्रार्थना के पति गौतम राही संग बत्तीमीजी करेंगे, जिसे देख राही हैरान रह जाएगी।

पराग अनु की रसोई में नहीं करेगा इन्वेस्ट (Anupamaa Major Twist)

अनु की रसोई की डील जो फाइनल हुई थी, इन्वेस्टर ने कदम पीछे कर लिए हैं, क्योंकि पराग के कहने पर इन्वेस्टर्स ने अनु की रसोई में पैसे देने से मना कर दिए। वहीं अब पराग भी साफ साफ मना कर देता है कि वो अनु की रसोई में एक भी पैसा इन्वेस्ट नहीं करेगा, जिसकी वजह से मेंहदी फंक्शन में ही एक बार फिर शाह और कोठारी के बीच तमाशा होगा। पराग कोठारी प्रेम को खूब भला बुरा भी सुनाएंगे और गौतम की तारीफ करेंगे। फिलहाल बता दें कि अनुपमा सीरियल का आने वाला एपिसोड फुल ऑन धमाकेदार होने वाला है।

Tags:    

Similar News