The Bhootnii Trailer: डर का मचने वाला है तांडव बाबा लगाएंगे सबकी वाट द भूतनी का ट्रेलर जारी

The Bhootnii Trailer Review: संजय दत्त और मौनी रॉय की हॉरर-कॉमेडी फिल्म का आज ट्रेलर कर दिया गया है जारी जानिए कैसा है फिल्म का ट्रेलर;

Update:2025-03-29 14:18 IST

Sanjay Dutt Movie The Bhootnii Trailer Out (Image Credit- Social Media)

The Bhootnii Trailer : संजय दत्त और मौनी रॉय की हॉरर-कॉमेडी फिल्म द भूतनी जोकि काफी समय से चर्चाओं में आज इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। The Bhootnii बड़े पर्दे पर एक डरावना लेकिन प्रफुल्लित करने वाला सफर लाने के लिए तैयार है। फिल्म की घोषणा वीडियो में भयानक दृश्य और अप्रत्याशित मोड़ के साथ की गई थी। अब जाकर फिल्म (The Bhootnii Movie) का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। चलिए जानते हैं कैसा है फिल्म का ट्रेलर 

संजय दत्त मौनी रॉय मूवी द भूतनी ट्रेलर रिव्यू (Sanjay Dutt Mouni Roy Movie The Bhootnii Trailer Review)-

The Bhootnii फिल्म का ट्रेलर रिलीज आज यानि 29 मार्च 2025 को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर लांच करने के लिए मुंबई में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही The Bhootnii का ट्रेलर Salman Khan की फिल्म Sikandar के साथ सिनेमाघरों में भी दिखाया जाएगा। 

इस क्रॉसओवर ने प्रशंसकों को आश्चर्यचकित कर दिया है। जिससे भूतनी इस सीजन की सबसे चर्चित फिल्म में  से एक बन गई है। इस फिल्म में पहल तिवारी, संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह, बेयूनिक और आसिफ खान जैसे प्रमुख सितारें हैं। ये एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है। 


इस फिल्म में मौनी रॉय एक भूतनी का किरदरा प्ले कर रही हैं। तो वहीं सनी सिंह और पलक तिवारी कपल की भूमिका में हैं। जिनकी प्रेम कहानी को नजर जाती है भूतनी की जो पलक तिवारी को अपने कैद में कर लेती हैं। जब सनी सिंह को इसके बारे में पता चलता है तो वो अपनी प्रेमिका को वापस लाने के लिए उस पेड़ से गुहार लगाते हैं जिसपर भूतनी रहती हैं। लेकिन जब उसका आंतक बढ़ जाता है तो सनी और पलक को बचाने के लिए रक्षक के तौर पर संजय दत्त की एंट्री होती हैं। फिल्म का ट्रेलर डर और संस्पेंस से भरा हुआ है। The Bhootnii ट्रेलर तो काफी बेहतरीन हैं। अब देखने लायक है कि क्या फिल्म की कहानी भी उतनी ही अच्छी है। 

द भूतनी मूवी रिलीज डेट ( Sanjay Dutt The Bhootnii Release Date)-

सिद्धांत चतुर्वेंदी द्वारा निर्देशित The Bhootnii को सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत किया गया है। फिल्म का निर्माण दीपक मुकुट और संजय दत्त ने किया है। जबकि हुनर मुकुट और मान्यता दत्त सह-निर्माता हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में 18 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी। ये एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है। जैसा कि सभी को पता है कि इस बीच जितनी भी हॉरर-कॉमेडी फिल्में आई हैं वो सब बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई हैं। फिर चाहे स्त्री 2 हो .या फिर अजय देवगन की शैंतान मूवी हो। 

Tags:    

Similar News