Sikandar Movie Twitter Review: सलमान भाई जैसा कोई नहीं! सिकंदर की तारीफ करते नहीं थक रहें दर्शक
Salman Khan Sikandar Twitter Review: आइए आपको दर्शकों द्वारा ट्विटर पर दी जा रही रिव्यू की कुछ झलकियां दिखाते हैं।;
Salman Khan Sikandar Twitter Review
Sikandar Movie Twitter Review: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म सिकंदर आखिरकार आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, फिल्म को लेकर दर्शक और सलमान खान के फैंस बहुत अधिक एक्साइटेड थे और अब जब फिल्म दर्शक देख रहें हैं तो देखने के बाद फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं पा रहें हैं, जी हां! सोशल मीडिया पर सलमान खान की सिकंदर की खूब तारीफ की जा रही है। आइए आपको दर्शकों द्वारा ट्विटर पर दी जा रही रिव्यू की कुछ झलकियां दिखाते हैं।
सलमान खान की सिकंदर का ट्विटर रिव्यू (Salman Khan Sikandar Twitter Review)
सलमान खान की सिकंदर मूवी को देखने के लिए भरी संख्या में फैंस थिएटरों के बाहर नजर आ रहें हैं, सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहें हैं, जिसमें थिएटरों के बाहर फैंस की लंबी लाइन लगी हुई है, वहीं जिन दर्शकों ने सिकंदर फिल्म देख ली है, वे फिल्म तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहें हैं, भाईजान की एक्टिंग को दीवाने बन चुके हैं।
सलमान खान के एक फैन ने लंदन में रहकर सिकंदर फिल्म देखी, इसके बाद ट्विटर पर उसने सलमान खान की इस फिल्म की जमकर तारीफ भी की। फैंस ने कहा, "थोड़ी देर पहले ही लंदन में सलमान खान की फिल्म सिकंदर देखी और ये बहुत ही शानदार एक्सपीरियंस रहा। सलमान खान ने कमाल की परफॉर्मेंस दी है, प्लॉट और सभी स्टार कास्ट ने भी दिल जीत लिया।"
वहीं सोशल मीडिया पर पब्लिक रिव्यू का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फिल्म देख थिएटरों से निकल रही भीड़ सिकंदर फिल्म की जमकर तारीफ कर रही है। किसी ने कहा सलमान भाई जैसा कोई नहीं, तो कोई कह रहा है ब्लॉकबस्टर है फिल्म, किसी ने कहा एक नंबर है फिल्म।
वहीं एक अन्य फैन ने सिकंदर मूवी की तारीफ करते हुए कहा कि सलमान भाई का एक्शन, एक्टिंग सब कमाल का था।
सोशल मीडिया पर थिएटर के अंदर के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें दर्शक जमकर सीटियां और तालियां मारते नजर आ रहें हैं। वहीं बहुत से दर्शक ऐसे भी हैं, जिन्हें सलमान खान की ये फिल्म पसंद नहीं आई है, उनका कहना है कि सिकंदर सलमान खान की सबसे खराब फिल्म है।