Maha Shivratri Song: महा शिवरात्रि पर सुने भगवान शंकर के सुपरहिट भजन और गाए

Bhagwan Shankar Ke Gane Lyrics: महाशिवरात्री का पर्व आ रहा है, इस पावन पर्व पर दर्शकों को भगवान शंकर के ये गाने जरूर सुनने चाहिए।;

Written By :  Shikha Tiwari
Update:2025-02-22 16:59 IST

Maha Shivratri 2025 Song: हर साल भगवान भोलेनाथ के भक्त बड़ी धूमधाम से महाशिवरात्रि का त्यौहार मनाते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। जिसकी वजह से इस पर्व को भगवान शिव और माता पावर्ती के विवाह के पर्व के रूप में मनाया जाता है। वैसे तो हर महीने में ही शिवरात्रि आती है लेकिन महाशिवरात्री की बात की अलग होती है। घर से लेकर मंदिरों तक Maha Shivratri की धूम नजर आती है। हर तरफ भजन-कीर्तन का माहौल रहता है। तो वहीं भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह के पर्व पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इन अवसरों पर भगवान शिव के भजन घर-घर और मंदिरों की शान होते हैं। आज हम आपके लिए ऐसे ही हर्षराज रघुवंशी के कुछ ऐसे भगवान शंकर के भजन लाए हैं। जो दर्शकों के बीच काफी पसंद किए जाते हैं। 

भगवान शंकर के गाने (Bhagwan Shankar Ke Gane)-

लागी लगन मेरे शंकरा लिरिक्स (Laagi Lagan Mere Shankra Lyrics)-

Full View


भोले बाबा तेरी क्या हे बात है

भोले शंकारा तेरी क्या हे बात है

दूर होके भी तू साथ है हो

दूर होके भी तू साथ है

खुद को मैं कर दूँगा तुझको समर्पण

मैं तेरा आँसू हू तू मेरा दर्पण

तेरे हे होने से मेरी ये सारी ज़िंदगी सजी है

लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा

लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा

लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा

लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा.....

मेरे भोले हैं भंडारी गाना लिरिक्स (Mere Bhole Hai Bhandari Song Lyrics)-

Full View


जय शंकर बाबे मौसम बड़ा सोहना है आज

चल गुमने चलिए हांजी २२ जी

घर क बाहर हु निचे आजा ओके ओके ओके

जय शिव ॐ नमः शिवाय चलिए फिर

सबना दा रखवाला ओ शिवजी डमरूवाला जी

डमरू वाला उपर कैलाश रहंदा भोले नाथ जी...

शंभु... धर्मियो जो तारदे शिवजी पापिया जो मारदा पापिया जो मारदा ...

बड़ा ही दयाल मेरा भोले अमली...

ॐ नमः शिवाय शम्भु ॐ नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय शम्भु ॐ नमः शिवाय

महादेव तेरा डमरू डम डम, डम डम बजतो जय रे... हो

महादेवा... ॐ नमः शिवाय शम्भु

ॐ नमः शिवाय

सर से तेरी बेहती गंगा

काम मेरा हो जाता चंगा नाम तेरा जब लेता ता ता महादेवा...

शंभू... जय शंकर...

डमरू बजाया भोलेनाथ ने लिरिक्स (Damru Bajaya Bholenath Ne Lyrics)-

Full View


मैं हिमाचल की बेटी

मेरा भोला बसे काशी

सारी उमर तेरी सेवा करूँगी

सारी उमर तेरी सेवा करूँगी

बनकर तेरी दासी

शम्भो ओ ओ ओ

शिव शिव शिव शिव शम्भो

शिव शिव शिव शिव शम्भो

ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने

सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया

बम बम बम बम

ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने

सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया

बम बम बम बम...

शिव समा रहे मुझमे लिरिक्स (Shiv Sama Rahe Mujhme Song Lyrics)-


Full View


ओम नम शिवाय

ओम नम शिवाय

शिव समा रहे मुझमे

और मैं शून्या हो रहा हूँ

शिव समा रहे मुझमे

और मैं शून्या हो रहा हूँ

क्रोध को लोभ को

क्रोध को लोभ को

मैं भस्म कर रहा हूँ

शिव समा रहे मुझमे

और मैं शून्या हो रहा हूँ

 

Tags:    

Similar News