Rakhi Sawant ने महाराष्ट्र साइबर सेल के समन का उड़ाया मजाक, कहा- पहले रेप केस कर ध्यान दो

Rakhi Sawant Latest Video Viral: राखी सावंत ने महाराष्ट्र साइबर सेल द्वारा भेजे गए इस समन का मजाक उड़ा लिया है।;

Written By :  Shivani Tiwari
Update:2025-02-22 11:02 IST

Rakhi Sawant Reaction On Maharashtra cyber cell summons

Rakhi Sawant On Maharashtra cyber cell summons: बॉलीवुड इंडस्ट्री की ड्रामा राखी सावंत आए दिन किसी न किसी बात को लेकर खबरों में बनीं रहतीं हैं, जी हां! जैसा कि आप जानते होंगे कि पिछले कुछ समय से राखी सावंत अपनी तीसरी शादी को लेकर चर्चाओं में हैं, उन्हें लेकर खबरें फैली हुईं हैं कि राखी सावंत तीसरी शादी पाकिस्तानी से करने जा रहीं हैं, इन सब खबरों के बीच राखी सावंत पर एक नई मुसीबत आन पड़ी है, दरअसल उन्हें महाराष्ट्र साइबर सेल द्वारा समन भेजा गया है, लेकिन अब राखी सावंत ने महाराष्ट्र साइबर सेल द्वारा भेजे गए इस समन का मजाक उड़ा लिया है।

राखी सावंत का वीडियो हो रहा वायरल (Rakhi Sawant Latest Video Viral)

बीते दिनों ही खबरें आईं कि राखी सावंत से रणवीर अल्लाहबादिया के केस में पूछताछ करने के लिए महाराष्ट्र साइबर सेल ने राखी सावंत को 27 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है। राखी सावंत जो कि इस समय कभी दुबई में नजर आ रहीं हैं तो कभी पाकिस्तान में हैं, उन्हें जब इस बात की जानकारी लगी तो एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर समन के बारे में बात करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है, जो कि वायरल हो गया है।


यहां देखें राखी सावंत ने क्या कहा (Rakhi Sawant Latest News)

राखी सावंत ने वीडियो में महाराष्ट्र साइबर सेल द्वारा भेजे गए समन का मजाक उड़ाते दिख रहीं हैं। राखी वीडियो में कह रहीं हैं, "मुझे समन भेजने का कुछ भी मतलब नहीं है, आप मुझे वीडियो कॉल करिए, मैं आपको आपके सभी सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हूं। मैं एक आर्टिस्ट हूं और मुझे पैसे देकर इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था और मैंने इंटरव्यू किया था बस। मैंने तो उसमें किसी को गाली भी नहीं दी थी, तो मुझे समन भेजने का कुछ मतलब नहीं है।"

Full View

राखी सावंत ने आगे कहा, "देश में जो रेप केसेस हो रहें हैं, 5 साल से लेकर 90 साल तक की महिलाओं के साथ जो रेप केसेज चल रहें हैं, पहले आप उसे सॉल्व करिए। मैं भिखारन हूं, आपको देने के लिए मेरे पास एक भी रुपए नहीं है, मेरे पास काम धंधा भी नहीं है, क्या करोगे मुझे बुला कर। रोज रेप हो रहा है, उन लड़कियों पर तरस खाओ, उनके मां बाप पर तरस खाओ , उनके क्रिमिनल्स को पकड़ो और उन्हें सजा दिलवाओ प्लीज। हमने कुछ गुनाह नहीं किया है, हम व्हाइट कॉलर हैं।"

Tags:    

Similar News