मेला फिल्म से पहचान पाने वाले आमिर खान के भाई फैज़ल खान लगने लगे हैं काफी अलग, देखें तस्वीरें
आमिर की एक फिल्म आई थी मेला उसमे उनके साथ उनके भाई फैजल खान बतौर सह अभिनेता दिखे थे।और अब फैज़ल का लुक भी काफी बदल गया है। आप भी देखिये उनका ये लुक -;
Faisal Khan:आमिर खान(Aamir Khan)आजकल अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा(Laal Singh Chadda) को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपना जन्मदिन मीडिया के साथ मनाया। आमिर के बेटे जुनैद खान(Aamir Khan Son Junaid Khan) भी जल्द ही फिल्मों में आने को तैयार हैं।आमिर खान के बैकग्राउंड की बात करें तो उनके पिता, ताहिर हुसैन एक फ़िल्म निर्माता थे जबकि उनके दिवंगत चाचा, नासिर हुसैन, एक फ़िल्म निर्माता के साथ-साथ एक निर्देशक भी थे। आमिर खान अपनी फिल्मों में पूरे डेडिकेशन के साथ काम करते हैं और इसी लिए उन्हें बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनलिस्ट का ख़िताब भी हासिल है।
दरअसल कुछ साल पहले आमिर की एक फिल्म आई थी जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गयी थी। फिल्म का नाम था 'मेला"(Mela) उसमे उनके साथ उनके भाई फैजल खान(Faisal Khan) बतौर सह अभिनेता दिखे थे।लेकिन आमिर जितनी लोकप्रियता हासिल नहीं कर पाए और फिल्म इंडस्ट्री से फैज़ल ने जल्द ही किनारा कर लिया। मेला फिल्म के बाद फैज़ल को शायद ही उन्हें किसी फिल्म में पहचान मिली हो। इस फिल्म को आये आज 22 साल हो गयें हैं और ऐसे में फैज़ल का लुक भी काफी बदल गया है। इतना की आप शायद एक बार में उन्हें पहचान भी न पाएं।आप भी देखिये उनका ये लुक -
सोशल मीडिया पर उनकी कुछ हाल की तसवीरें वायरल हुई तो लोग उन्हें पहचान ही नहीं पाए। उनकी इन लेटस्ट तस्वीरों में उनका बदला हुआ लुक देख कर फैंस भी हैरान रह गए। इन तस्वीरों में उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल है। बता दें कि अब फैजल का लुक पूरी तरह बदल गया है.। उनकी लेटस्ट तस्वीरें देख फैंस विश्वास ही नहीं कर पा रहे हैं कि ये फैजल ही हैं। एक फैन ने लिखा- यकीन ही नहीं हो रहा कि आप वही शंकर हो। तो दूसरे फैन ने लिखा- आपका तो पूरा लुक ही बदल गया है.फैज़ल ज़्यादातर आमिर के साथ ही पर्दे पर दिखें हैं लेकिन उनका करियर ज़्यादा कामयाब नहीं रहा। फैज़ल अभी निर्देशक के रूप में काम कर रहे हैं पिछले साल उनकी फिल्म फैक्ट्री आई थी अब ओटीटी प्लेटफार्म पर वो फिल्म फैक्ट्री को रिलीज़ करने जा रहे हैं।
अभिनेता-निर्देशक फैसल खान (Faisal Khan) का कहना है कि इतने सालों में उन्होंने चाहे अपने जीवन में कितने भी संघर्ष किए हैं, उसके बावजूद उन्होंने कभी भी अपने स्टार भाई से मदद नहीं मांगी है, क्योंकि वह अपना सफर खुद ही तय करना चाहते थे। एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पुछा गया था कि अपने करियर को आगे बढ़ने के लिए वो आमिर से मदद क्यों नहीं ले लेते तो इसपर उन्होंने कहा था, 'नहीं, मैंने आमिर से अपना करियर बनाने के लिए मदद नहीं मांगी। मैं चीजें खुद करना चाहता था क्योंकि जो कुछ भी है, मेरी सफलता या मेरी असफलता, वह मेरी ही है। वह मेरा भाई है, वह मेरे लिए अच्छा चाहता है, लेकिन मुझे एक अंधेरे दौर से गुजरना पड़ा, जो मेरी यात्रा का हिस्सा है। यही मेरी जिंदगी है।'