Abhishek Bachchan Video: अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात,देखें

Abhishek Bachchan Aishwarya Rai Divorce News: ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की तलाक की खबरों के बीच अभिषेक बच्चन का वीडियो हुआ वायरल;

Report :  Shikha Tiwari
Update:2024-09-21 12:56 IST

Aishwarya Rai Bachchan Abhsihek Bachchan Divorce Reason News

Abhishek Bachchan Aishwarya Rai Divorce: ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की तलाक की खबरें इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसके पीछे की वजह हैं Aishwarya Rai और Abhishek Bachcan का किसी भी फंक्शन में एक साथ ना शामिल होना। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें अभिषेक बच्चन खुद अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Abhsihek Bachchan) के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। 

अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय की तारीफ वीडियो वायरल (Abhishek Bachchan Praise Aishwarya Rai Video Viral)-

इस समय हर तरफ एक ही खबरें वायरल हो रही हैं कि अमिताभ बच्चन के बेटे और बहू ने तलाक (Aishwarya Abhishek Bachchan Divorce) ले लिया है। जबकि इन खबरों को खुद Abhishek Bachchan ने अफवाह बताया था। उन्होंने अपनी शादी की रिंग दिखाते हुए बताया कि वो और ऐश्वर्या अभी शादी शुदा हैं। लेकिन अब जाकर एक बार फिर से सोशल मीडिया पर ये खबरें तेजी से वायरल होने लगी हैं। क्योंकि SIIMA 2024 Award में Aishwarya Rai Bachchan के साथ उनकी बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) तो नजर आई उन्होंने Aishwarya Rai को ट्रॉफी मिलने पर खुशी भी जाहिर की लेकिन उस समय Abhishek Bachchan उनके साथ नहीं थे। और ना ही बाद में Aishwarya Rai को उस जीत के लिए बधाई दी है। 


तो वहीं इन सबके बीच अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan Vidoe) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें अभिषेक बच्चन पत्नी Aishwarya Rai Bachchan की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। Abhishek Bachchan ने बताया कि Aishwarya Rai Bachchan की वजह से वो आज काम पर है। क्योंकि उनको पता हैं कि उनकी बेटी की देखभाल के लिए और घर संभालने के लिए उनकी पत्नी Aishwarya Rai Bachchan घर पर मौजूद हैं। 

अभिषेक बच्चन ने खरीदा घर (Abhishek Bachchan House)-

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachhchan House) ने हालहि में पिता अमिताभ बच्चन के घर जलसा के पास ही एक फ्लैट खरीदा है। लेकिन इस घर के लेन-देन के बारे में किसी प्रकार की अनॉउंसमेंट नहीं की गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार इससे पहले ही जुहू में अमिताभ बच्चन के परिवार के पास कई सारे फ्लैट और जमीने हैं।  

अभिषेक बच्चन न्यू सीरीज बी हैप्पी (Abhishek Bachchan New Series Be Happy)-

बता दे कि आने वाले समय में Abhishek Bachchan Prime Video की वेब-सीरीज Be Happy में नजर आएंगे, जिसका आज पोस्टर जारी किया गया है। 

Tags:    

Similar News