'वीरे दी वेडिंग' की इस एक्ट्रेस ने करियर को लेकर दिया बड़ा बयान, जानें वजह

Update: 2018-07-22 03:23 GMT

मुंबई: फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए दर्शकों की सराहना पाने वाली अभिनेत्री शिखा तलसानिया का कहना है कि वह एक तरह के किरदार नहीं कर सकती और वह विविधतापूर्ण किरदार निभाना पसंद करती है। शिखा ने अभिनेता पुलकित सम्राट और अभिनेत्री अंगिरा धर के साथ जूम के शो 'ओपन हाउस विद रेनिल' में खुलकर बात की।

यह भी पढ़ें: VIDEO: …जब सद्गुरु के साथ रणवीर सिंह ने किया ‘हैप्पी डांस’

शिखा ने कहा, "मैं एक तरह के किरदार नहीं कर सकती। मैं एक मोटी लड़की का किरदार नहीं निभा सकती जो या तो बस भूखी है या हॉर्नी है और मैं अपने किरदार में कई परतें चाहती हूं। आप मुझे विभिन्न तरह की भूमिकाएं दीजिए और मैं आपको बेहतरीन अभिनय करके दिखाती हूं।"

पुलकित ने कहा कि फिल्मों में उनके आने के निर्णय से पहले उनके पिता खुश नहीं थे, लेकिन बाद में वह मान गए। वहीं, अंगिरा ने बताया कि जब उन्होंने अपने उस समय के मित्र को अभिनय में आने की इच्छा बताई तो उसने उनसे बात करना बंद कर दिया, लेकिन अभिनेत्री ने अपने सपनों की उड़ान भरी और आज इस मुकाम पर हैं।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News