ये एक्ट्रेसेस हैं ऋचा चड्ढ़ा की रोल मॉडल, उन्हें मिलती है इनसे आगे बढ़ने की प्रेरणा

Update: 2017-05-24 06:26 GMT

मुंबई: अभिनेत्री ऋचा चड्ढ़ा बहुमुखी प्रतिभा की धनी अभिनेत्रियों- एलेन डिजेनर्स, टीना फे, एमी पोलर और एमी शूमर से प्रेरणा ले रही हैं। क्रिकेट और मनोरंजन की दुनिया पर आधारित अमेजन प्राइम वीडियो प्रोजेक्ट में ऋचा एक सफल अभिनेत्री का किरदार निभा रही हैं, जो एक क्रिकेट टीम की मालकिन भी है। अपनी भूमिका की तैयार के लिए ऋचा बहुमुखी प्रतिभा वाली अभिनेत्रियों- डिजेनर्स, फे, पोलर और शूमर से प्रेरणा ले रही हैं।

आगे...

ऋचा ने अपने बयान में कहा, 'मुझे लगता है कि महिलाओं में मल्टी टास्क (एक साथ कई जिम्मेदारी उठाना) करने की शानदार क्षमता है। मैं उन महिलाओं की खोज में रहती हूं, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में सफलता हासिल की हैं और अन्य महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है।'

आगे...

उन्होंने कहा कि इन अभिनेत्रियों ने लोगों की सोच से परे जाकर लेखन, निर्माण और अभिनय में अपना हुनर दिखाया है और लोगों की पुरानी धारणाओं को तोड़ा है।

सौजन्य:आईएएनएस

Tags:    

Similar News