Tunisha Sharma Suicide: फिर सहमा पूरा बॉलीवुड, फेमस अभिनेत्री ने मेकअप रूम में लगाई फांसी
Tunisha Sharma Suicide Case: अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल ड्रामा सीरियल में काम कर चुकीं एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने सुसाइड किया है।;
Tunisha Sharma Suicide Case: टीवी चैनल शो अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने एलेजेड फॉर्म पर आत्महत्या की। हमें मिलीं जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस तुनिशा शो के सेट पर अपने मेकअप रूम में फांसी लगा ली थीं। जिसके बाद तुनिशा को अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।
तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामला
बता दें कि दोपहर करीब 2 बजे शूटिंग के दौरान टीवी की यह यंग एक्ट्रेस ने अपने मेकअप रूम में पंखे से लटकने की कोशिश करतीं पाईं गईं। तुनिशा की पूरी ग्रुप ने उसे तुरंत वसई के नायगांव में रेंग ऑफिस अस्पताल ले जाया गया। एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा के आत्महत्या की करने के पीछे का कारण अभी तक सामने नहीं आया है।
20 साल की एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत पॉपुलर टीवी शो "भारत का वीर पुत्र - महाराणा प्रताप" से किया था। इसके बाद, उन्होंने चक्रवर्ती अशोक सम्राट, गब्बर पुंछवाला, शेर-ए-पंजाब: महाराजा रणजीत सिंह, इंटरनेट वाला लव, इश्क सुभान अल्लाह सहित कई डेली सोप में काम किया है। प्रेजेंट में अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल में मेने लीड शहज़ादी मरियम के रूप में दिखाई देने वाली तुनिशा शर्मा ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने लिए काफी नाम कमाया है।
टीवी सीरियल्स के अलावा, यंग एक्ट्रेस फितूर, बार बार देखो, कहानी 2: दुर्गा रानी सिंह और दबंग 3 जैसी फिल्मों में भी काम किया हैं। फितूर और बार बार देखो दोनों में एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने फिल्म "कहानी 2" में कैटरीना कैफ की बचपन की भूमिका निभाई है। : दुर्गा रानी सिंह उन्हें विद्या बालन की बेटी के रूप में देखा गया था।