Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सेट पर हुए हादसे के बाद आयशा सिंह ने पोस्ट शेयर कर कहा- द शो मस्ट गो ऑन

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस के बेहद पसंद किए जाने वाले शो "गुम है किसी के प्यार में" के सेट पर हाल ही में एक भयंकर हादसा हो गया था। दरअसल बीते दिन सेट पर आग लग गई थी और यह आग इतनी भयानक थी कि पूरा सेट मिनटों मे जलकर राख हो गया।;

Report :  Shivani Tiwari
facebook icontwitter icon
Update:2023-03-11 16:46 IST
Ayesha Singh

Ayesha Singh (Photo- Social Media)

  • whatsapp icon

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस के बेहद पसंद किए जाने वाले शो "गुम है किसी के प्यार में" के सेट पर हाल ही में एक भयंकर हादसा हो गया था। दरअसल बीते दिन सेट पर आग लग गई थी और यह आग इतनी भयानक थी कि पूरा सेट मिनटों मे जलकर राख हो गया।

शूटिंग के दौरान हुआ हादसा

शो के सेट पर आग लगने की घटना शुक्रवार को करीब 4 बजे के करीब हुई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरा सेट जल गया। मिनटों में पूरा सेट मलबे में तब्दील हो गया। यह मंजर देख हर किसी की रूह कांप गई। जब यह घटना हुई उस वक्त शो की शूटिंग की जा रही थी और सेट पर हजारों लोग मौजूद थे।

हालांकि शो की कास्ट और क्रू सुरक्षित हैं, किसी को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन आग की वजह से जरूर आपके फेवरेट शो का सेट जलकर राख हो गया। समय पर फायर ब्रिगेड पहुंच गई थी, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि इसको काबू करने में काफी समय लगा और तबतक आग उसके अगल बगल के सेट तक जा पहुंचीं, जिससे उन्हें भी काफी नुकसान का सामना करना पड़ा।

सामने आए वीडियो में धूं धूं कर जल रहा सेट

सेट पर आग लगने के कई विडियोज सोशल मीडिया पर सामने आए है जो बेहद डरावने हैं। आग की लपटे इतनी तेज थी इसे देख किसी का भी दिल सहम जाए। मिनटों में पूरा सेट जलकर राख हो गया।

हादसे के बाद सेट पर वापस लौटी आयशा सिंह

खबरों की मानें तो "गुम है किसी के प्यार में" सेट जलने की वजह से मेकर्स ने नया सेट ख़रीदा है और वहां पर शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। एक्ट्रेस आयशा सिंह जो शो में सईं का किरदार निभा रहीं हैं उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि इस घटना के बाद आज वे काम पर लौट आईं हैं। एक्ट्रेस ने अपने मेकअप रूम से अपनी एक फोटो शेयर की और लिखा, "स्माइल एंड स्टे स्ट्रॉन्ग।" साथ ही उन्होंने यह भी कहा, "द शो मस्ट गो ऑन।"


ऐश्वर्या शर्मा ने भी शेयर किया पोस्ट

"गुम है किसी के प्यार में" पत्रलेखा का किरदार निभाकर घर घर फेमस हुई एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने भी एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में पोस्ट शेयर कर लिखा, "गुम है किसी के प्यार में...... हमारा घर.....हम मजबूती के साथ वापिस जरूर लौटेंगे।"



Tags:    

Similar News