Ajay Devgn Injured : शूटिंग के समय अजय देवगन की आंख में लगी चोट, चल रहा था सिंघम अगेन का एक्शन सीक्वेंस
Ajay Devgn Injured : बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इस समय सिंघम अगेन की शूटिंग में व्यस्त हैं। मुंबई में शूट किए जा रहे एक एक्शन सीक्वेंस के दौरान उनकी आंख पर चोट लग गई है।;
Ajay Devgn Injured : बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन जल्दी अपनी फिल्म सिंघम अगेन के साथ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हुए दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनके जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिलने वाला है और फैंस बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में सिर्फ अजय देवगन ही नहीं बल्कि कई सितारों को एक साथ देखा जाने वाला है और इन सभी को स्क्रीन पर देखने के लिए दर्शक काफी उत्सुक हैं। इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जो फैंस को हैरान कर सकती है।
घायल हुए अजय
बता दें अजय देवगन ने कुछ दिनों पहले ही सिंघम अगेन की शूटिंग शुरू कर दी है। वह लगातार एक्शन सीक्वेंस शूट करते हुए दिखाई दे रहे हैं और इसकी कुछ झलक भी सोशल मीडिया पर सामने आ चुकी है। अब यह खबर सामने आई है कि एक कॉम्बैट सेट की शूटिंग करने के दौरान अजय देवगन को चोट लग गई है। शूटिंग सीक्वेंस के दौरान कॉम्बैट सीन चल रहा था। तभी गलती से एक झटका अजय को आंख पर लग गया। चोट लगने की वजह से उन्होंने इस एक्शन सीक्वेंस को बीच में ही रोक दिया।
वापस शुरू की शूटिंग
सभी जानते हैं कि अजय देवगन को अपना सबसे ज्यादा प्रिय है और वह इसके बीच में किसी भी चीज को नहीं आने देते हैं। ऐसी कोई चीज नहीं है जो उनके काम को प्रभावित कर सके। यहां भी यही नजारा देखने को मिला जब चोटिल होने के बाद डॉक्टर से इलाज करवा कर अजय ने थोड़ी देर बाद फिर से शूटिंग शुरू कर दी। जितनी देर अजय का इलाज चल रहा था इतनी देर में रोहित शेट्टी ने विलेन के साथ एक्शन सीक्वेंस को कंप्लीट किया। उनकी फिलहाल फिल्म की शूटिंग मुंबई के विले पार्ले स्थित स्टूडियो में हो रही है। आगे की शूटिंग भी यहीं पर की जाने वाली है।
नजारा आएंगे ये कलाकार
अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस फिल्म में अजय के साथ करीना कपूर और दीपिका पादुकोण जैसी एक्ट्रेसेस भी नजर आएंगी। रणवीर सिंह भी अपने एक्शन का दम दिखाते हुए दिखाई देने वाले हैं। साथ ही कई सारे कलाकार फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते दिखाई देंगे।