लखनऊ: बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी की अक्षय कुमार की फिल्म ‘रुस्तम’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। उनकी इस फिल्म का न केवल उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी काफी एक्साइटेड हैं। इसी के चलते सलमान खान से लेकर रणवीर सिंह तक, हर कोई अपने-अपने अंदाज में अक्षय कुमार की फिल्म ‘रुस्तम को प्रमोट कर रहा है।
क्या कहना है सलमान खान का
ट्विटर अकाउंट पर जारी किए गए इस विडियो में एक्टर सलमान खान ने कहा है कि “हमारे फिल्म जगत के ‘रुस्तम ए हिन्द’ की फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का नाम ‘रुस्तम’ है और यह 12 अगस्त को रिलीज होगी। जाइए और अक्षय कुमार की फिल्म ‘रुस्तम’ देखिए।
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 2, 2016
रणवीर कुछ यूं कर रहे प्रमोट
जबकि बाजीराव रणवीर सिंह ने खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर की है।
इसके साथ ही उन्होंने एक विडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह नेवी अफसर के लुक में नजर आ रहे हैं और उन्होंने लोगों से ‘रुस्तम’ देखने की अपील की है।