Akshay Kumar Trolled : अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं पहुंचे अक्षय कुमार, लोगों ने किया ट्रोल
वह कोई और नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के खिलाड़ी अक्षय कुमार है जो इस प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने अयोध्या नहीं गए।
अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा आज पूरा देश राममय हो गया। प्रभु श्रीराम के दर्शन होते ही ऐसा लगा जैसे एक नए युग की शुरुआत हुई है। आज का दिन राम भक्तों के लिए बहुत ही खास है बता दें कि अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री मिलकर पूजा अर्चना कर रहे हैं। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मेयर आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रही। इस समारोह का हिस्सा बनने के लिए हिंदी और साउथ इंडस्ट्री के सुबह से ही बड़े स्टार्सपहुंच रहे हैं लेकिन जिनका इंतजार था वो ही इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनने नहीं आए। दरअसल, वह कोई और नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के खिलाड़ी अक्षय कुमार है जो इस प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने अयोध्या नहीं गए। जिसका कारण उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए बताएं, जिसके बाद से उन्हें लगातार रोल किया जा रहा है।
एक्टर ने वीडियो किया शेयर
इस वीडियो में वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि आज का दिन पूरी दुनिया में बसे राम भक्तों के लिए बहुत बड़ा ऐतिहासिक पल है। लगभग 500 सालों के बाद आज रामलाल अपने घर अयोध्या पधारे हैं। इसके बाद टाइगर कहते हुए नजर आ रहे हैं कि हम सब ने अपने बचपन में उनके बारे में इतना सुना है पर आज इस दिन को होते हुए देख पाना बहुत बड़ी बात है। हम वेट कर रहे हैं उस घड़ी का जब दीप जलाकर श्री राम उत्सव मानेंगे। हम दोनों की तरफ से आपको और आपके परिवार को इस पावन दिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जय श्री राम।
लोगों ने किया ट्रोल
इसके बाद फैंस द्वारा लगातार उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। एक यूजर ने लिखा, "दर्शन करने जाना चाहिए था गुरु"। तो वहीं दूसरे दिन लिखा, "आज इसको भी 4:00 बजे उठा दिया"। अक्षय कुमार इस समय टाइगर श्रॉफ के साथ अपनी आने वाली फिल्म छोटे मियां बड़े मियां की शूटिंग में व्यस्त है।