Sky Force Review: देशभक्ति से भरपूर है अक्षय कुमार की स्काई फोर्स, फिल्म का पहला रिव्यू आया सामने
Sky Force Movie Review: अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया और सारा अली खान की फिल्म स्काई फोर्स जोकि भारत के रियल हीरो पर आधारित है, फिल्म का पहला रिव्यू आया सामने;
Sky Force Review: मैडॉक फिल्मस स्त्री 2 के बाद देशभक्ति पर आधारित फिल्में बनाने जा रहा है। जिसमें कल मैडॉक फिल्म्स ने विक्की कौशल की फिल्म छावा जिसमें संभाजी महाराज की शौर्य गाथा को दोहराया जाएगा उसका ट्रेलर कर रिलीज किया है। अब जाकर काफी लंबे समय से अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया और सारा अली खान की फिल्म स्काई फोर्स जिसका इंतजार फैंस को काफी बेसब्री से है अब जाकर फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि Sky Force मूवी 24 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस से पहले सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force Movie) का फर्स्ट रिव्यू सामने आया है, चलिए जानते हैं कैसी लगने वाली है दर्शकों को स्काई फोर्स
स्काई फोर्स मूवी रिव्यू (Sky Force Movie Review In Hindi)-
अक्षय कुमार एक बार फिर से बड़े पर्दे पर स्काई फोर्स के माध्यम से वापसी करने को तैयार है। ये फिल्म देशभक्ति के पृष्ठभूमि पर आधारित है, फिल्म की कहानी हवाई युद्ध पर आधारित है। जिसमें अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया ने एयरफोर्स ऑफिसर की भूमिका निभाई है, तो वहीं सारा अली खान वीर पहाड़िया की पत्नी के किरदार में और निमृत कौर एक बार फिर से अक्षय कुमार के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करते हुए स्काई फोर्स में उनकी पत्नी की भूमिका में हैं। फिल्म के गाने पहले ही सोशल मीडिया पर दर्शकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। तो वहीं इस फिल्म (Sky Force Movie) के माध्यम से वीर पहाड़िया बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत कर रहे हैं। इसके साथ ही एक समय था जब वीर पहाड़िया और सारा अली खान एक-दूसरे को डेट करते थे। इसलिए भी इनके बीच की केमिस्ट्री काफी ज्यादा बेहतरीन लग रही है।
फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force Movie) में अज्जामद बोपय्या की वीरता की कहानी को दर्शाया जाएगा। जो 19965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाकिस्तानी एयरफोर्स पर भारी पड़े थे। वीर पहाड़िया ने फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर अज्जामद बोपय्या देवय्या (ए बी देवय्या) का किरदार निभाया है। तो वहीं सारा अली खान ने ए बी देवय्या की पत्नी का किरदार निभाया है। फिल्म में अक्षय कुमार ज्यादा देर तक नहीं नजर आएं हैं उन्होंने एयरफोर्स अधिकारी की भूमिका निभाई है, जोकि काफी कम समय के लिए स्क्रीन पर नजर आएं हैं। फिल्म का फर्स्ट रिव्यू आया है। जिसके अनुसार फिल्म को सुपरहिट बनाने के लिए मैडॉक फिल्म्स ने किसी प्रकार की कसर नहीं छोड़ी है। युद्ध के सीन्स को काफी बेहतरीन तरीके से निभाया है। जैसा कि आप फिल्म का फर्स्ट रिव्यू देख सकते हैं।