सड़क2 के शूट से बोली आलिया भट्ट, डर रही हूँ शूट करते वक़्त!!!
बॉलीवुड एक्टर आलिया भट्ट ने शनिवार को सड़क2 की शूटिंग शुरू कर दी है। जिसके डायरेक्टर खुद उनके पिता और मशहूर फिल्म निर्माता एवं निर्देशक महेश भट्ट हैं।;
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर आलिया भट्ट ने शनिवार को सड़क2 की शूटिंग शुरू कर दी है। जिसके डायरेक्टर खुद उनके पिता और मशहूर फिल्म निर्माता एवं निर्देशक महेश भट्ट हैं।
यह भी पढ़ें... दिशा पाटनी पर किसकी है नज़र, ऐसी फोटोज देख क्यों नाराज़ हुए टाइगर श्राफ?
यह फिल्म 1991 में संजय दत्त और पूजा भट्ट की फिल्म सड़क का सीक्वल है जिसमें आलिया के साथ आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और पूजा भट्ट भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें... अनन्या पाण्डेय की ये फोटोज देखकर आपको भी इस स्टूडेंट से प्यार हो जाएगा!!!
इस फिल्म की शूटिंग का आज पहला दिन था जिसकी तस्वीर आलिया भट्ट ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है और साथ में उन्होंने इस पर एक कैप्शन भी लिखकर अपलोड किया है। जिसमें आलिया ने लिखा है कि मैं काफी डरी हुई हूँ और मैं एक ऐसे चूहे की तरह हूँ जो एक पहाड़ पर चढ़ रहा है।