Alia Bhatt Second baby: आलिया भट्ट दूसरी बार बनेंगी मां, चाहिए बेटा, सोच लिया है नाम
Alia Bhatt Baby Planning: सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के दूसरे बच्चे को लेकर भी बातें शुरू हो गईं हैं, आलिया भट्ट ने खुद हिंट दिया है कि वे दूसरी बार मां बनेंगी|;
Alia Bhatt Second Baby: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर अभी सिर्फ ढाई साल की हैं, लेकिन अभी से ही लोग उसके दीवाने बन चुके है, जी हां! राहा की क्यूटनेस ने सभी का दिल जीत लिया है। अपनी मम्मी पापा से ज्यादा पॉपुलैरिटी तो अभी से ही राहा को मिलने लगी है। राहा का जैसे ही कोई नया वीडियो सामने आता है, वायरल हो जाता है, सोशल मीडिया यूजर्स उस पर जमकर प्यार लुटाते हैं। वहीं अब सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के दूसरे बच्चे को लेकर भी बातें शुरू हो गईं हैं, जी हां! आलिया भट्ट ने खुद हिंट दिया है कि वे दूसरी बार मां बनेंगी, आइए बताते हैं कि आलिया भट्ट ने क्या कहा।
आलिया भट्ट बनेंगी दूसरी बार मां (Alia Bhatt Baby Planning)
आलिया भट्ट कई बार खुलासा कर चुकीं हैं कि रणबीर कपूर को बच्चे बेहद पसंद है, आलिया ने बताया कि राहा के आने के बाद रणबीर कपूर बहुत बदल चुके हैं, वे राहा के साथ खूब समय बिताते हैं, जब भी रणबीर को फैमिली संग स्पॉट किया जाता है तो राहा को रणबीर अपनी गोदी में ही लिए नजर आते हैं। वहीं अब आलिया भट्ट ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में भी खुलासा किया है।
आलिया भट्ट हाल ही में एक पॉडकास्ट में नजर आईं, जिसमे उन्होंने राहा का नाम सेलेक्ट करने की कहानी सुनाई। आलिया भट्ट ने बताया कि जब राहा होने वाली थी, तो उन्होंने और रणबीर ने अपने फैमिली ग्रुप में बेबी बॉय और बेबी गर्ल के नाम को लेकर लिए सुझाव मांगा था, घरवालों ने कई नाम सजेस्ट किए थे, जिसमें से हमने एक बेबी बॉय का नाम सेलेक्ट किया था। हालांकि राहा नाम उनकी सासू माँ नीतू कपूर ने सजेस्ट किया था, वहीं यदि फ्यूचर में राहा का कोई भाई होता है तो हमने जो नाम सेलेक्ट किया है, वो राहा से मिलता जुलता रहेगा। आलिया ने नाम का खुलासा तो नहीं किया कि उन्होंने अपने दूसरे बेबी के लिए क्या नाम सेलेक्ट किया है, लेकिन इतना जरूर हिंट दिया है कि वे चाहतीं हैं कि इस बार यदि वे मां बनें तो राहा का भाई आए, ताकी वे और रणबीर सेलेक्ट किया हुआ नाम रख सकें।