Anupamaa Twist: प्रेम-राही की शादी में अनुपमा इस शख्स को जड़ेगी जोरदार थप्पड़, होगा हाई वोल्टेज ड्रामा

Anupamaa Upcoming Twist: प्रेम और राही की शादी में और भी जबरदस्त ड्रामा दर्शकों को देखने को मिलेगा, जिससे जुड़ा अपडेट मिल चुका है, आइए बताते हैं।;

Update:2025-03-06 12:05 IST

Anupamaa Upcoming Twist

Anupamaa Upcoming Twist: स्टार प्लस के शो अनुपमा सीरियल में अब फिर एक बड़ा तूफान आने वाला है, जी हां! जैसा कि अब तक आप सभी ने देखा कि प्रेम और राही की शादी के प्री वेडिंग फंक्शन में जमकर हंगामा हुआ, हल्दी से लेकर मेंहदी समेत अन्य सभी फंक्शन में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, वहीं अब ऐसे में शादी में कोई बवाल न मचे ऐसा हो ही नहीं सकता। प्रेम और राही की शादी में और भी जबरदस्त ड्रामा दर्शकों को देखने को मिलेगा, जिससे जुड़ा अपडेट मिल चुका है, आइए बताते हैं।

प्रेम और राही की शादी के दिन होगा ड्रामा (Anupamaa Upcoming Twist)

प्रेम दूल्हा बन अपनी दुल्हनिया राही को लेने निकल पड़ा है, पूरा कोठारी परिवार बेहद खुश है, प्रेम अपनी जीप से राही को लेने गया है, पूरा कोठारी परिवार प्रेम की शादी में जमकर नाच रहा है, वहीं शाह हाउस में सभी का जोरदार स्वागत किया जाता है, अनुपमा होने वाले दामाद का अच्छे से स्वागत करती है, लेकिन अब शादी की रस्मों के बीच शो में भयंकर ड्रामा होगा, अनुपमा एक शख्स को जोरदार थप्पड़ जड़ने वाली है।


अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि बाराती पहुंच चुके हैं, वहीं इसी बीच गौतम अपनी पत्नी प्रार्थना को लेकर एक कमरे में जाता है और उसका हाथ मरोड़ते हुए कहता है कि होने वाली भाभी ने इतनी पट्टी पढ़ाई है तो हिम्मत भी दी होगी, मैं भी तो देखूं, कितनी हिम्मत है तुममें। गौतम प्रार्थना को परेशान करता रहता है कि वहां अंश आ जाता है और वह गौतम पर भड़क उठता है कि वो ऐसा क्यों कर रहा है। तभी गौतम अंश को चिढ़ाते हुए कहता है कि तुम्हारा आशिक भी आ गया। यह सुन अंश गुस्से में आ जाता है और गौतम को धक्का देता है, लेकिन तभी गौतम अंश को पैर से जोरदार धक्का मारता है और इतने में वहां अनुपमा भी आ जाती है। यह सब देख अनुपमा हैरान रह जाती है और वह गौतम की अकड़ निकालते हुए कहती है - आज शादी है तो थोड़ा धूम धड़ाका बनता है और इतने में वो गौतम को जोरदार थप्पड़ जड़ती है और वो गिर पड़ता है। अब देखना होगा कि अनुपमा से पड़े इस जोरदार थप्पड़ के बाद गौतम क्या कदम उठाएगा, और शादी में और क्या नया धमाका होगा, इन सब ड्रामे के बीच क्या राही और प्रेम की शादी हो पाएगी।

Tags:    

Similar News