Jhanak टीवी सीरियल की बदलने वाली है पूरी कास्ट लीड रोल में नजर आएंगे टीवी के ये फेमस कपल

Jhanak Upcoming Twist: झनक टीवी सीरियल इस समय मुसीबत में है तो वहीं जल्द ही बदलने वाली शो की पूरी कास्ट;

Update:2025-03-06 14:37 IST

Jhanak Upcoming Twist: स्टार प्लस का फेमस टीवी सीरियल झनक किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है। स्टार प्लस का शो झनक अफनी समस्याग्रस्त और प्रतिगामी कहानी के कारण कई बार सुर्खियों में रहा है। और इस बार भी शो ने अपना सिलसिला जारी रखा है। तो वहीं शो अभी कंट्रोवर्सी का सामना कर रहा है शो में एक नवजात शिशु के ऊपर लाल रंग का प्रोयग किया है। जिसकी वजह से नेटिजन्स उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। तो वहीं इन सबके बीच खबरें आ रही है कि शो में जल्द ही लीप आने वाले है और शो की पुरानी कास्ट बदलने वाली है। शो में नए कास्ट के रूप में टीवी (Jhanak TV Serial) के मशहूर सितारे नजर आने वाले हैं।

झनक टीवी सीरियल में बदलने वाली है कास्ट (Jhanak New Cast)-

झनक टीवी सीरियल में इस समय अर्शी को बच्चा हुआ है। भावनात्मक क्षण साझा करते हैं और अपनी यात्रा जारी रखते हैं। आज के एपिसोड में, झनक अर्शी की डिलीवरी और बच्चे की गंभीर स्थिति को लेकर सुनीता से भिड़ जाती है उसे शक होता है कि कुछ गड़बड़ है। इस बीच, घर के कार्मों को लेकर घर में तनाव बढ़ जाता है। जबकि जिमली को पुलिस अनिंदो से बचा लेती है। एपिसोड का अंत झनक द्वारा अर्शी के बच्चे के बारे में सच्चाई की जाँच करने के साथ होता है। 

तो वहीं मीडिया में आ रही रिपोर्ट के अनुसार झनक टीवी सीरियल में लीप ईयर आने वाला है। जिसकी वजह से शो की पूरी कास्ट में बदलाव आ जाएगा। तो वहीं लीड रोल में टीवी के मशहूर कपल शिवांगी जोशी और मोहसिन खान नजर आने वाले हैं। दोनों ने ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी सीरियल में कार्तिक और नायरा का किरदार प्ले किया है। अब वो झनक टीवी (Jhanak TV Serial) सीरियल में नजर आएंगे। लेकिन अभी तक सीरियल के मेकर्स द्वारा लीड कास्ट को लेकर किसी प्रकार का ऑफिशियल अनॉउंसमेंट नहीं किया गया है। 


Tags:    

Similar News