King Movie Update: शाहरुख खान की किंग मूवी में होगी देरी, लेटेस्ट अपडेट आई सामने

Shahrukh Khan King Movie Update: किंग मूवी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसे सुन किंग खान के फैंस थोड़े निराश हो सकते हैं, आइए जानते हैं।;

Update:2025-03-06 11:04 IST

King Movie Update: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के फैंस उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं, जिसका नाम किंग है। किंग मूवी को लेकर शाहरुख खान के फैंस बहुत अधिक उत्साहित हैं, क्योंकि सुनने में आया है कि शाहरुख खान फिल्म में एक खास भूमिका निभाने वाले हैं। वहीं अब इसी बीच किंग मूवी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसे सुन किंग खान के फैंस थोड़े निराश हो सकते हैं, आइए जानते हैं।

शाहरुख खान की किंग मूवी अपडेट (Shahrukh Khan King Movie Update)

सुपरस्टार शाहरुख की फिल्म किंग से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है, जिसके मुताबिक फिल्म की रिलीज में देरी हो सकती है। जी हां! पहले खबरें थीं कि किंग मूवी का प्री प्रोडक्शन काम मार्च महीने में शुरू होगा, लेकिन अब खबरें आईं हैं कि प्री प्रोडक्शन का काम जून महीने में शुरू किया जाएगा, अब यदि जून में प्री प्रोडक्शन का काम शुरू होगा तो जाहिर सी बात है कि फिल्म में देरी होगी, ऐसा भी हो सकता है कि फिल्म की रिलीज डेट भी आगे बढ़ा दी जाए।

Full View

सोर्स की मानें तो शाहरुख खान की किंग मूवी की शूटिंग इंडिया के साथ ही यूरोप के खूबसूरत लोकेशनों पर की जाएगी। मेकर्स फिल्म को बहुत ही बड़े पैमाने पर बना रहें हैं, और इस वजह से इसमें कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते।

किंग मूवी स्टार कास्ट व रिलीज डेट (King Movie Star Cast And Release Date)

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म किंग के बारे में आपको बताएं तो इसमें शाहरुख खान के साथ उनकी बेटी सुहाना खान, अभिनेता अभय वर्मा और अभिनेता अभिषेक बच्चन भी मुख्य किरदारों में हैं। अभिषेक बच्चन इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाते दिखाई देंगे। बता दें कि सुहाना खान वैसे तो एक्टिंग डेब्यू कर चुकीं हैं, लेकिन थिएट्रिकल डेब्यू वे किंग मूवी से कर रहीं हैं। बाप बेटी को एक साथ पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेहद उत्साहित हैं। किंग मूवी का डायरेक्शन सुजॉय घोष कर रहें हैं। उम्मीद है कि ये फिल्म 2026 के अंत तक सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Tags:    

Similar News