Pushpa 2 के रिलीज होते ही Allu Arjun की बढ़ी मुश्किलें, जानिए अब क्या हुआ

Allu Arjun Latest News: अल्लू अर्जुन बड़ी मुसीबत में भी फंस चुके हैं, उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है, आइए बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-12-06 10:57 IST

Allu Arjun Latest News

Allu Arjun Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है और फिल्म को बहुत ही धमाकेदार रिस्पॉन्स भी मिल रहा है, फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर ही अपने नाम एक नया रिकॉर्ड कर लिया है, जी हां! ये फिल्म अब तक की बिगेस्ट ओपनर फिल्म बन चुकी है। जहां एक तरफ पुष्पा 2 की खूब वाहवाही हो रही है, वहीं दूसरी ओर एक बुरी खबर भी सामने आ रही है, दरअसल अभिनेता अल्लू अर्जुन बड़ी मुसीबत में भी फंस चुके हैं, उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है, आइए बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।

मुसीबत में फंसे अल्लू अर्जुन (Allu Arjun Latest News)

अभिनेता अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 ने पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई की, वहीं अब दर्शकों की निगाहें दूसरे दिन के कलेक्शन पर टिकी हुईं हैं, इसी बीच खबर सुनने को मिल रही है कि अल्लू अर्जुन के खिलाफ हैदराबाद में केस दर्ज कर लिया गया है। अब यदि आपको ये बताएं कि अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस क्यों दर्ज है तो 4 दिसंबर को हैदराबाद में एक दुखद घटना घटित हुई, जिसकी वजह से अब अल्लू अर्जुन मुसीबत में फंस चुके हैं।


दरअसल 4 दिसंबर को हैदराबाद में पुष्पा 2: द रूल का प्रीमियर हुआ, इस दौरान संध्या सिनेमा‌ के बाहर भीड़ जमा हो गई, क्योंकि अल्लू अर्जुन अचानक से वहां पर फैंस को सरप्राइज़ देने पहुंचे, उन्हें देखते ही फैंस की भीड़ जमा हो गई और साथ ही भगदड़ मच गई, इस भगदड़ में 39 साल की रेवती की जान चली गई, वे बेहोश हुईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई, वहीं रेवती के दो बच्चे घायल हैं, जो इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं। अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी टीम और संध्या सिनेमा के मैनेजमेंट के खिलाफ ये मामला मृत महिला के‌ परिवार ने दायर किया है, शिकायत के‌ आधार पर हैदराबाद के‌ चिक्काडपल्ली थाने में आईपीसी की धारा 105 और 118 (1) के तहत ये केस दर्ज किया गया है।

पुष्पा 2 फर्स्ट डे कलेक्शन (Pushpa 2 First Day Collection)

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा 2 ने सिनेमाघरों में तूफान मचा दिया है। फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने पहले दिन लगभग 270 करोड़ का कारोबार किया है।

Tags:    

Similar News