Amitabh Bachchan Jalsa: जानिए अमिताभ बच्चन के आलीशान घर 'जलसा' की कहानी, तस्वीरों में देखिये बिग बी का महल!

Amitabh Bachchan House Jalsa: आज हम बॉलीवुड के बिग बी के आशियाने की एक झलक आपको दिखने जा रहे हैं, जिसका नाम है जलसा।

Update:2023-02-15 18:41 IST

Amitabh Bachchan's House Jalsa (Image Credit-Social Media)

Amitabh Bachchan's House Jalsa: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में हुआ था उनका जन्म का नाम अमिताभ श्रीवास्तव हैं। उन्होंने अपने जीवन में कई उतार चढ़ाव देखे। हिंदी फिल्म सिनेमा को कई शानदार फिल्में भी दीं हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान भारतीय अभिनेता, फिल्म निर्माता, टेलीविजन होस्ट, सामयिक पार्श्व गायक और पूर्व राजनेता के रूप में अपनी खास जगह बनाई। वो भारतीय सिनेमा का वो नाम है जिसके बिना इसका इतिहास पूरा ही नहीं हो सकता। उन्होंने अपने जीवन में कई उपलब्धियां हासिल कीं। अमित जी हमेशा से अपने परिवार के काफी करीब रहे हैं फिर चाहे वो उनके माँ बाबूजी हों या पत्नी जया और अच्छे अभिषेक और श्वेता। वहीँ वो अपने नाती अगस्त्य नातिन नव्या और पोती अराध्या के भी काफी करीब हैं। आज हम बॉलीवुड के बिग बी के आशियाने की एक झलक आपको दिखने जा रहे हैं, जिसका नाम है जलसा। 

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के घर जलसा की खास तस्वीरें

अमिताभ बच्चन, सभी आयु समूहों के पसंदीदा कलाकार रहे हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और खुद से जुडी कई तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर भी करते हैं। वहीँ फैंस उनसे जुड़ी हर छोटी से छोटी बात को भी काफी उत्सुकता से जानना चाहते हैं। वहीँ अमित जी के घर की तस्वीरें अक्सर इंटरनेट पर वायरल होती रहतीं हैं लेकिन आज हम आपको जलसा की बेहद खास तस्वीरें दिखने जा रहे हैं जो आपने पहले कभी नहीं देखीं होंगीं।

Amitabh Bachchan's House Jalsa (Image Credit-Social Media)

काफी दिलचस्प है 'जलसा' की कहानी

अमिताभ बच्चन के घर का नाम जलसा है, जो दो मंजिला बंगला है। अमिताभ बच्चन का घर जेडब्ल्यू मैरियट, जुहू, मुंबई के बगल में है और जलसा हाउस क्षेत्र 10,125 वर्ग फुट में फैला हुआ है। जलसा हाउस अमिताभ बच्चन को उनकी हिट फिल्मों में से एक, 'सत्ते पे' में उनकी मुख्य भूमिका के पारिश्रमिक के रूप में दिया गया था। ये फिल्म रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित और निर्मित थी।

Amitabh Bachchan's House Jalsa (Image Credit-Social Media)

जलसा हाउस को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसमें वेंटिलेशन आरामदायक माहौल और बेहतरीन सुख सुविधाओं का काफी ख्याल रखा गया है। इसमें फ़र्श से छत तक की खिड़कियाँ, मिरर की हुई अलमारियां हैं और आधुनिक इंटीरियर को संतुलित करने के लिए मिट्टी के पत्थर और लकड़ी का उपयोग किया गया है।

Amitabh Bachchan's House Jalsa (Image Credit-Social Media)

अमिताभ के घर जलसा का इंटीरियर

जलसा, अमिताभ बच्चन का दो मंजिला बंगला एक विशाल पारिवारिक घर है। हालांकि, कुल मिलाकर, इसका इंटीरियर बहुत ही शांत और लाइट है, लेकिन बच्चन परिवार का लक्ज़री स्पर्श कलाकृतियों में स्पष्ट नज़र आ जाता है, जिसमें कई चांदी और पीतल के सामान घर की शोभा बढ़ाते दिखते हैं।

Amitabh Bachchan's House Jalsa (Image Credit-Social Media)

जलसा में नज़र आता है बच्चन परिवार का लक्ज़री इफ़ेक्ट

बच्चन परिवार कला प्रेमी है और उनके घर में प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा बनाई गई विभिन्न बड़े और छोटे आकार की पेंटिंग हैं। पिछली दिवाली अमिताभ बच्चन और उनके परिवार ने सोशल मीडिया पर एक फैमिली फोटो शेयर की थी, जिसमें बैकग्राउंड में एक बैल की पेंटिंग की कलाकारी भी दिखाई गई थी। बैल शक्ति, सौभाग्य और आशावाद का प्रतीक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये पेंटिंग दिवंगत आर्टिस्ट मंजीत बावा की है. 'बुल' शीर्षक वाली पेंटिंग की कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये आंकी गई है, हालांकि किसी भी आर्ट साइट पर इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। कैनवास 137 x 172 सेमी (53.9 x 67.7 इंच) पेंटिंग, बावा के सबसे प्रसिद्ध कार्यों में से एक माना जाता है।

Amitabh Bachchan's House Jalsa (Image Credit-Social Media)

 जलसा का ऑफिस और स्टडी एरिया है काफी खास

Amitabh Bachchan's House Jalsa (Image Credit-Social Media)

 अमिताभ बच्चन का पढ़ने-लिखने का शौक जगजाहिर है। उनके घर में एक खास स्टडी एरिया भी है, साथ ही एक ऑफिस भी है जहाँ वो फिल्म निर्माताओं के साथ मीटिंग्स और स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन करते हैं।

Amitabh Bachchan's House Jalsa (Image Credit-Social Media)

 वहीँ बिग बी के अनुसार जलसा के स्टडी एरिया में एक लंबी कस्टम-डिज़ाइन की गई टेबल भी मौजूद है, जहाँ अमिताभ खड़े होकर काम करना पसंद करते हैं। कमरे में एक लाइब्रेरी, वर्कस्टेशन और कम्फर्टेबल सोफे भी है।

Tags:    

Similar News