केबीसी के सेट पर अमिताभ ने ज़िन्दगी से जुड़े राज़ खोले, कोलकाता में करते थे नौकरी

केबीसी यानी ‘कौन बनेगा करोडपति’ की शुरुआत सोमवार से हो गयी है। यह सीजन पिछले सारे सीजंस से कुछ अलग है क्योंकि इसमें पहले ही एपिसोड से सवाल-जवाब शुरू हो गया है।

Update:2019-08-20 11:39 IST
केबीसी के सेट पर अमिताभ ने ज़िन्दगी से जुड़े राज़ खोले, कोलकाता में करते थे नौकरी

एंटरटेनमेंट डेस्क: केबीसी यानी ‘कौन बनेगा करोडपति’ की शुरुआत सोमवार से हो गयी है।

यह सीजन पिछले सारे सीजंस से कुछ अलग है क्योंकि इसमें पहले ही एपिसोड से सवाल-जवाब शुरू हो गया है।

कल प्रसारित हुए इसके पहले एपिसोड में जब दो कंटेस्टेंट हॉटसीट पर बैठे हुए थे।

तभी अमिताभ बच्चन ने अपनी ज़िन्दगी से जुड़े कुछ राज़ खोले। जिसको सुनकर वहां पर बैठे हुए हर एक इंसान की आँखों में आंसू आ गए।

Full View

पहली सैलरी 500 रुपये:

इस दौरान अमिताभ बच्चन ने बताया कि वो पहले कोलकाता में नौकरी करते थे और उनकी सैलरी 500 रुपये थी।

दरअसल, उन्होंने हॉटसीट पर बैठीं दूसरी प्रतिभागी चित्ररेखा राठौर ने अमिताभ बच्चन के कई सवालों के जवाब दिए।

इस दौरान अमिताभ बच्चन ने कोलकाता के विक्टोरिया मैमोरियल को लेकर भी कोई सवाल पूछा।

इसका जवाब देने के साथ ही चित्ररेखा राठौर ने अमिताभ बच्चन ने पूछा कि क्या आप कोलकाता गए हैं? तो अमिताभ ने कोलकाता से जुड़ी अपनी यादों को लोगों के साथ शेयर किया।

Full View

क़ोलकाता से रहा है नाता:

बिगबी ने बताया, 'मैं कोलकाता में 7-8 साल रहा हूं और पहले वहां नौकरी करता था। वहां एक मैनेजिंग एजेंसी होम फर्म में एग्जीक्यूटिव था।'

उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्होंने बर्ड एंड कंपनी, ब्लैक एड कंपनी नाम की कंपनी में काम किया था और उनकी सैलरी 500 रुपये प्रति महीना था, जिसे बढ़ाकर बाद में 800 रुपये कर दिया गया।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 7-8 साल नौकरी करने के बाद उन्होंने फिल्मी लाइन में प्रवेश किया था।

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने साल 1969 में फिल्म सात हिंदुस्तानी के साथ अपना एक्टिंग डेब्यू किया था।



‘कौन बनगा करोड़पति’ का पहला सीजन 3 जुलाई साल 2000 में आया था और अमिताभ बच्चन ने पहली बार किसी टेलीविजन शो को होस्ट किया था। कौन बनेगा करोड़पति का इस बार का सेट कुछ ज्यादा की स्टाइलिश बना है। इस शो ने सैकड़ों लोगों की जिंदगी बदल गई, कई लोग करोड़पति बने तो कुछ लोगों ने लाखों रुपये जीतकर अपनी जिंदगी बदल ली।

Tags:    

Similar News