Good News! अंकिता लोखंडे बनीं मां, दिखाई नन्हीं प्रिंसेज की झलक
Ankita Lokhande Good News: अंकिता लोखंडे के घर एक नहा मेहमान आया है, जिसकी झलक भी एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर दिखा दी है, आइए आपको भी दिखाते हैं।;
Ankita Lokhande Good News: छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा अंकिता लोखंडे अक्सर लाइमलाइट में बनीं रहती हैं, जी हां! अंकिता लोखंडे छोटे पर्दे की एक ऐसी अदाकारा बन चुकीं हैं, जो आए दिन किसी ना किसी वजह से यूजर्स के निशाने पर बनीं रहती हैं, लेकिन इन सबके बीच अंकिता लोखंडे ने अपने चाहने वालों के साथ एक Good News शेयर की है, जिसे सुन फैंस उन्हें जमकर बधाईयां दे रहें हैं, दरअसल अंकिता लोखंडे के घर एक नहा मेहमान आया है, जिसकी झलक भी एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर दिखा दी है, आइए आपको भी दिखाते हैं।
अंकिता लोखंडे के घर है Good News
पवित्र रिश्ता शो की एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के घर गुड न्यूज है, जी हां! दरअसल अंकिता लोखंडे के घर एक छोटा सा मेहमान आया है, जिसकी जानकारी अंकिता और उनके पति विक्की जैन ने सोशल मीडिया पर दी है। अंकिता सिंह ने अपने घर आए नन्हें मेहमान की झलक भी दिखा दी है। हमारी इस खबर को सुन यकीनन आप सोच रहें होंगे कि अंकिता लोखंडे की प्रेग्नेंसी की खबर होगी, लेकिन ऐसा नहीं है, अंकिता लोखंडे के घर खुशखबरी तो है, लेकिन बच्चे वाली नहीं, बल्कि उनके घर एक छोटी सी बिल्ली आई है, जी हां! अंकिता लोखंडे ने अपने घर आई बिल्ली को अपने फैंस के साथ इंट्रोड्यूस किया है।
अंकिता लोखंडे ने अपने घर बिल्ली के बच्चे का स्वागत करते हुए एक लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा है, साथ ही उसका नाम भी बता दिया। अंकिता ने लिखा, "परिवार में तुम्हारा स्वागत है लिटिल प्रिंसेज माऊ लोखंडे जैन....तुम हमारे परिवार का नया मेहमान हो...मम्मी और डैडी तुमसे बहुत प्यार करते हैं, तुम्हारे छोटे छोटे पैर और कडल ने हमारा दिल चुरा लिया है, आशा है कि तुम्हारे नन्हें कदम हमारे जीवन में खुशियां लेकर आएंगे। हमें बधाईयां ।" यहां देखें पोस्ट -
बिग बॉस 17 में नजर आए थे विक्की और अंकिता
बता दें कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन बिग बॉस 17 का हिस्सा बनें थे, बिग बॉस में कई दफा इनका रिश्ता तलाक पर भी पहुंच चुका था। अंकिता और विक्की के बीच घर में खूब लड़ाई हुई थी। बिग बॉस की वजह से दोनों जमकर ट्रोल भी हुए थे। वहीं अब जाकर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन कॉमेडी शो लाफ्टर शेफ में नजर आ रहें हैं।