Anupama Maha Twist: प्रेम-राही का दुश्मन बनेगा ये शख्स, क्या टूट जायेगी शादी
Anupama Maha Twist: चलिए बताते हैं कि अब अनुपमा सीरियल में क्या बड़ा ट्विस्ट आने वाला है।;
Anupamaa Upcoming Episode
Anupamaa Maha Twist: अनुपमा सीरियल में आए दिन कुछ न कुछ भयंकर तमाशा हो रहा है, जिसकी वजह से प्रेम और राही की शादी का माहौल थोड़ा टेंशन वाला हो जाता है, हालांकि प्रेम और परिवार के अन्य लोग माहौल को थोड़ा चिल करते नजर आते हैं। प्रेम और राही की शादी का ट्रैक तो चल रहा है, लेकिन साथ ही शादी के ट्रैक में बहुत जबरदस्त धमाल भी हो रहा है, जी हां! मोटी बा अनुपमा व राही को किसी न किसी बात पर ताने मार ही देती हैं, इन सबके बीच अब शादी में भी अच्छा खासा तमाशा होगा, चलिए बताते हैं कि अब अनुपमा सीरियल में क्या बड़ा ट्विस्ट आने वाला है।
प्रेम राही की शादी में होगा बड़ा धमाका (Anupamaa Upcoming Episode)
अनुपमा सीरियल में हाल ही में दिखाया गया कि प्रेम का पूरा परिवार शाह हाउस आया था, जहां शाह परिवार ने कोठारीज़ का बहुत ही अच्छे से स्वागत किया। हालांकि इस दौरान भी थोड़ी बहुत नोंक झोंक देखने को मिली, लेकिन फिर भी सब कुछ अच्छे से बीत गया। प्रेम के प्यार में पागल हुई माही ने राही की धज्जियां उड़ाने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन फिर भी माहौल ज्यादा बिगड़ नहीं पाया, माही को प्रेम और राही को एक साथ देख बहुत जलन हो रही है, वह अक्सर कोशिश में लगी रहती है कि राही को किस तरह कोठारी के सामने बेइज्जत किया जाए, इसी वजह से उसने चीनी के डिब्बे में नमक डाल दिया था, जिसकी वजह से राही द्वारा बनाया गया मीठा बेहद कड़वा बन गया था और राही को मोटी बा की डांट भी सुनी पड़ गई थी। माही की जलन दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।
वहीं अब अनुपमा सीरियल को लेकर आई लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक माही रुकने वाली नहीं है, भले ही अनुपम को पता चल गया है कि माही के मन में राही के लिए बहुत नफरत है और माही जब से राही को प्रेम के साथ देखती है तो उसे जलन होती है, अनुपमा के लाख समझाने के बाद भी माही प्रेम के प्यार में इस कदर पागल हो गई है कि वह अब प्रेम को पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। जी हां! माही अब प्रेम और राही की असली दुश्मन बनने वाली है और शादी में कुछ बड़ा धमाका करेगी, देखना मजेदार होने वाला है कि माही प्रेम और राही को अलग करने के लिए अब क्या नया जाल बिछाने वाली है।