King Movie Actress: शाहरूख खान की किंग मूवी से कटा इस एक्ट्रेस का नाम लीड रोल में नजर आएगी ये

King Movie Cast: शाहरूख खान की फिल्म किंग में दो एक्ट्रेस में से इस एक्ट्रेस का नाम हुआ कट;

Update:2025-03-26 17:03 IST

Shahrukh Khan King Movie Actress (Image Credit- Social Media)

King Movie Update: शाहरूख खान की अपकमिंग फिल्म किंग जिसका दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार है। इस फिल्म में शाहरूख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान नजर आएंगी। Shahrukh Khan की फिल्म किंग मूवी (King Movie) में विलेन की भूमिका निभाने के लिए अभिषेक बच्चन को फाइनल किया गया था। तो वहीं कुछ समय पहले शाहरूख खान की फिल्म में कौन-सी एक्ट्रेस नजर आएंगी। इसपर अपडेट आया था जिसके अनुसार दो एक्ट्रेस का नाम सामने आया था। अब जाकर उनमें में से एक एक्ट्रेस का नाम इस लिस्ट से हट गया है। 

किंग मूवी में नहीं नजर आएंगी ये एक्ट्रेस ( King Movie Actress Update)-

शाहरूख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। जिसकी कास्टिंग पर काम चल रहा है। King Movie में जहाँ विलेन के रूप में Abhishek Bachchan नजर आएंगे। तो वहीं इसके अलावा मुंज्या फेम एक्टर अभय वर्मा का नाम भी शाहरूख खान की फिल्म किंग मूवी के लिए आगे आया था। तो वहीं कुछ समय पहले ऐसी खबर आई थी कि Shahrukh Khan की King Movie में करीना कपूर और पठान मूवी में उनके साथ नजर आ चुकी दीपिका पादुकोण लीड रोल नजर आएंगी। 


तो वहीं अब ऐसी रिपोर्ट आ रही हैं कि शाहरूख खान की किंग मूवी (King Movie) में करीना कपूर नहीं नजर आएंगी। करीना कपूर का नाम हटते ही दीपिका पादुकोण का नाम इस लिस्ट में अभी आगे है। लेकिन अभी तक फिल्म के मेकर्स द्वारा कंफर्म नहीं किया गया है। 

शाहरूख खान सुहाना खान की फिल्म किंग कब होगी रिलीज (Shahrukh Khan Suhana Khan King Movie Release Date)-

मीडिया रिपोर्ट कि माने तो शाहरूख खान (Shahrukh Khan) और सुहाना खान (Suhana Khan) कि किंग मूवी (King Movie) की शूटिंग यूरोप देशों में किया जाएगा। तो वहीं फिल्म की शूटिंग शुरू करने की तैयारी की जा रही है। फिल्म नवंबर 2024 तक फ्लोर पर आ जाएगी। तो वहीं फिल्म अगले साल तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती हैं। अभी मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट पर से पर्दा नहीं उठाता हैं। 

Tags:    

Similar News