Naagin 7 में नहीं Tejasswi Prakash नजर आएंगी इस टीवी सीरियल में
Tejasswi Prakash New Project: तेजस्वी प्रकाश सेलिब्रेटी मास्टर शैफ के बाद इस टीवी सीरियल में आएंगी नजर;

Tejasswi Prakash Upcoming Show (Image Credit- Social Media)
Tejasswi Prakash New Project: तेजस्वी प्रकाश जिन्होंने नागिन 6 के बाद टीवी जगत पर फिर से वापसी और कुकिंग शो सेलिब्रेटी मास्टर शैफ का हिस्सा बनी, तो वहीं सेलिब्रेटी मास्टर शैफ के बाद एकता कपूर ने होली के समय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जिसमें उन्होंने Tejasswi Prakash से कहा था कि क्या वो उनका सुपरनैचुरल शो Naagin 7 करेंगी। जिसपर Tejasswi Prakash ने हामी भरी थी। जिसके बाद खबरें आने लगी की तेजस्वी प्रकाश नागिन 7 मे नजर आएंगी। लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि Tejasswi Prakash नागिन 7 में तो नहीं बल्कि सोनी टीवी पर आने वाले इस टीवी सीरियल का हिस्सा बन सकती हैं।
तेजस्वी प्रकाश अपकमिंग प्रोजेक्ट (Tejasswi Prakash Upcoming Project)-
सेलिब्रेटी मास्टर शैफ खत्म हो चुका है। तो वहीं सेलिब्रेटी मास्टर शैफ खत्म होने के बाद Tejasswi Prakash को तुरंत ही एक नया प्रोजेक्ट मिल गया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो तेजस्वी प्रकाश सोनी टीवी पर आने वाले शो तेरी मेरी मेरी तेरी प्रेम कहानी नामक टीवी सीरियल में लीड रोल में नजर आएंगी। ये शो सलमान खान और करीना कपूर के फिल्म बॉडीगार्ड के गाने तेरी मेरी प्रेम कहानी पर आधारित है। ये शो कबतक टीवी पर प्रसारित होगा अभी इसके बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं शेयर की गई है और नाहि Tejasswi Prakash ने ऑफिशियल इसके बारे में अनॉउंसमेंट किया है। तेजस्वी प्रकाश की फैन फॉलोईंग काफी अच्छी है। यही वजह से है कि उनके फैंस को उनके अपमकिंग शो का बेसब्री से इंतजार रहता है।
कुछ समय पहले ही Tejasswi Prakash की माँ ने सेलिब्रेटी मास्टर शैफ में उनकी शादी के बारे में विचार व्यक्त किया था। जिसके बाद हर तरफ तेजस्वी प्रकाश की शादी के चर्चे तेज होने लगे थे। जैसा कि सभी को पता हैं कि Tejasswi Prakash Bigg Boss 16 से Karan Kundrra को डेट कर रही हैं।