Anupamaa Upcoming: राही के साथ होगा हादसा, माही बनेंगी विलेन

Anupamaa Upcoming: अनुपमा सीरियल TRP की रेस में आगे चल रहा है, कहानी में फुल ऑन ड्रामा हो रहा है |;

Update:2025-03-21 12:02 IST

Anupamaa Upcoming Episode: अनुपमा सीरियल TRP की रेस में आगे चल रहा है, कहानी में फुल ऑन ड्रामा हो रहा है और यही वजह है कि दर्शक इस शो को एंज्वॉय कर रहें हैं। अनुपमा सीरियल में होली के दिन अच्छा खासा ड्रामा हुआ, मोटी बा का सच सामने आने पर प्रेम के साथ ही अनुपमा ने मोटी बा को खूब खरी खोटी सुनाई, वहीं प्रेम तो घर छोड़ने का भी फैसला ले लिया। प्रेम और राही कोठारी निवास छोड़ अनुपमा के घर आ गए हैं और अब यहां एक अलग कहानी शुरू हो चुकी है, आइए बताते हैं।

अनुपमा सीरियल अपकमिंग ट्विस्ट (Anupamaa Upcoming Episode Update)

प्रेम और राही होली के दिन कोठारी निवास छोड़ अनुपमा के घर पर आ चुके हैं, हालांकि वे जल्द ही अनुपमा के घर से अपने नए घर में शिफ्ट हो जाएंगे। वहीं दूसरी ओर शो में राघव नाम के किरदार की एंट्री हुई है, जिसकी वजह से यह शो काफी दिलचस्प बन चुका है, जी हां! क्योंकि राघव का किरदार कहानी में धमाकेदार ट्विस्ट लाएगा, जिससे जुड़ा राज धीर-धीरे खुल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राघव का राज राही से जुड़ा है।



वहीं अब इसी बीच अनुपमा सीरियल के अपकमिंग ट्विस्ट से जुड़ी डिटेल सामने आ गई है, दरअसल राही के साथ एक बड़ा हादसा होने वाला है। जी हां! आने वाले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि राही के साथ एक हादसा हो जाता है, जिसमें उसे चोट लगती है और वह बेहोश हो जाती है, जब इसके बारे में प्रेम और अनुपमा को पता चलता है, दोनों परेशान हो जाते हैं। राही को चोट लगने की वजह से उसे हॉस्पिटल में एडमिट किया जाता है, और जब उसे होश आता है तो प्रेम और अनुपमा उससे पूछते हैं कि उसकी ये हालत किसने की, राही उन्हें सब कुछ बताती है, इसके बाद प्रेम वादा करता है कि वो राही के गुनाहगारों को सजा दिलाकर रहेगा। प्रेम को कहीं न कहीं ये भी लगता है कि शायद उसके परिवार वालों ने ही राही के साथ ये कांड किया हो, फिलहाल आने वाला एपिसोड काफी इंट्रेस्टिंग होने वाला है।


वहीं दूसरी ओर माही अब तक प्रेम के प्यार में दीवानी है, प्रेम और राही की शादी हो चुकी है, लेकिन फिर भी माही प्रेम के करीब जाने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है। वह ऐसी साजिशें रच रही है ताकि प्रेम उसके करीब आए। माही प्रेम और राही के रिश्ते की दुश्मन बनीं बैठी है, वह प्रेम के करीब आने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है।

Tags:    

Similar News