Anupamaa Upcoming: मोटी बा की वजह से कोठरी निवास छोड़ देंगे प्रेम-राही, अनुपमा को पता चलेगा अनुज से जुड़ा ये सच

Anupamaa Upcoming: होली के दिन ही कोठारी और शाह परिवार के बीच फिर जबरदस्त ड्रामा होगा, आइए बताते हैं।;

Update:2025-03-18 14:25 IST

Anupamaa Upcoming Spoiler

Anupamaa Upcoming Twist: अनुपमा सीरियल में इन दिनों काफी कुछ ड्रामा देखने को मिल रहा है, जी हां! बता दें कि अनुपमा सीरियल में इन दिनों होली का जश्न दिखाया जा रहा है, होली पर कोठारी परिवार और शाह हाउस के बीच खूब मस्ती हुई, दोनों परिवार ने आपस में जबरदस्त डांस किया और खूब होली खेली, लेकिन कोठारी परिवार में कोई ड्रामा न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता, जी हां! होली के दिन ही कोठारी और शाह परिवार के बीच फिर जबरदस्त ड्रामा होगा, आइए बताते हैं।

प्रेम और राही होली के दिन छोड़ देंगे घर (Anupamaa Upcoming Spoiler)

अनुपमा सीरियल में होली के जश्न के बीच काफी ज्यादा ड्रामा होगा, दरअसल प्रेम को सच पता चलेगा कि मोटी बा ने ही प्रेम और राही का मुंबई से आया एडमिशन लेटर जला दिया था, प्रेम मोटी बा से पूछता है कि मोटी बा सच बताइए वरना उन्हें उसका मरा हुआ मुंह देखना पड़ेगा, प्रेम की ये बात सुन मोटी बा उसे सच बता देती है और कहती है कि उन्होंने ही लेटर को जला दिया था, मोटी बा की ये बात सुन सभी घरवाले हैरान रह जाते हैं।


अनुपमा मोटी बा पर चढ़ बैठती है, वहीं प्रेम को तो यकीन ही नहीं होता कि मोटी बा ऐसी हरकत कर सकतीं हैं। मोटी बा के इस कांड के बाद प्रेम और राही घर छोड़ने का फैसला लेते हैं, होली के दिन ही प्रेम राही को लेकर चल देता है, लेकिन मोटी बा उसे रोकती हैं, लेकिन इस बार राही भी मोटी बा का साथ नहीं देती, वह प्रेम के साथ घर छोड़ देती है।

अनुपमा को पता चलेगा अनुज का ये सच (Anupamaa Major Twist)

वहीं इसी बीच अब मेकर्स एक बार फिर कुछ पुराना राज खोलने वाले हैं, जी हां! शो में एक नए शख्स की एंट्री हुई है, जो कि एक कैदी है। वहीं अब अनुपमा को पता चलेगा कि इस कैदी संग उसका कुछ तो गहरा राज है, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये कैदी कोई और नहीं, बल्कि अनुज का कातिल होगा, इसके बाद कहानी किस दिशा में मुड़ेगी ये देखना लायक होगा, और अनुज की मौत का सच सामने आने के बाद कहानी क्या नया मोड़ लेगी, क्या अनुज की वापसी होगी, ये सब देखना दिलचस्प होने वाला है।

Tags:    

Similar News