Sikandar Naache Song: सलमान खान का हुक स्टेप जीत लेगा आपका दिल, सिंकदर नाचे गाना रिलीज

Salman Khan Sikandar Nache Song Out: सलमान खान की फिल्म सिंकदर का टाइटल ट्रैक सिंकदर नाचे हुआ रिलीज, जानिए कैसा है गाना;

Update:2025-03-18 13:12 IST

Salman Khan Rashmika Mandanna Movie Sikandar Song Sikandar Naache Out (Image Credit-Social Media)

Sikandar Naache Song: साजिद नाडियाडवाला, एआर मुरूगॉदास की फिल्म सिंकदर जिसमें सलमान खान और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। फिल्म की रिलीज डेट जैसे-जैसे पास आती जा रही है। फिल्म के मेकर्स दर्शकों के मन में उत्साह बढ़ाने के लिए फिल्म से जुड़े कोई ना कोई अपडेट शेयर करते जा रहे हैं। अभी तक Sikandar Movie के दो गाने जोकि होली और ईद पर आधारित है रिलीज किया जा चुका है। तो वहीं इसके अलावा फिल्म के दो टीजर भी रिलीज किया जा चुका है। आज फिल्म का एक और गाना जोकि Sikandar Movie का टाइटल ट्रैक है सिंकदर नाचे रिलीज कर दिया गया है। 

सलमान खान की फिल्म सिंकदर का टाइटल ट्रैक सिंकदर नाचे रिलीज (Salman Khan Sikandar Movie Title Track Sikandar Naache Song Out)-

सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म सिंकदर का टाइटल ट्रैक सिंकदर नाचे रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के गाने Sikandar Naache में Salman Khan अपने खास भाईजान अंदाज में धमाकेदार एंट्री करते हैं। Rashmika Mandanna अपने खूबसूरत अंदाज से स्टेज पर धमाल मचाने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। इस गाने के साथ हिट तिकड़ी साजिद नाडियाडवाला, समान खान और कोरियोग्राफर अहमद खान की वापसी हुई है। Sikandar Naache गाना जैसे ही सोशल मीडिया पर आया वैसे ही ट्रेंड करने लगा है। फिल्म के गाने में समलान खान का एक नया हुक स्टेप देखने को मिला है। जोकि काफी हटकर है। 



उन्होंने आखिरी बार लगभग एक दशक पहले किक के गाने जुम्मे की रात के साथ किया था। रिपोर्ट के अनुसार किक के बाद यह उनका पहला डांस ट्रैक है। प्रशंसक उसी ऊर्जा की उम्मीद कर सकते हैं जिसने जुम्मे की रात को एक बड़ी हिट बना दिया था। 

सलमान खान सिंकदर मूवी का ट्रेलर कब आएगा (Salman Khan Movie Sikandar Trailer)-

सलमान खान की रिलीज तारीख नजदीक आने के साथ ही मेकर्स प्रमोशन में जुट गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबित ट्रेलर लगभग तैयार हैं और एडवांस बुकिंग शुरू होने से पहले ही इसे रिलीज कर दिया जाएगा। सिंकदर में Salman Khan और Rashmika Mandanna मुख्य भूमिका में हैं। उनके साथ सत्यराज, काजल अग्रवाल और प्रतीक बब्बर भी हैं। यह फिल्म 2025 की ईद पर रिलीज होगी। 

Tags:    

Similar News