Jaat Trailer Release Date: जानिए कब, कहां व कितने बजे लॉन्च होगा जाट का ट्रेलर

Jaat Trailer Release Date: आइए बताते हैं कि जाट मूवी का ट्रेलर कब और कितने बजे रिलीज होगा।;

Update:2025-03-18 10:53 IST

Jaat Trailer Release Date

Jaat Trailer Release Date: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म जाट (Jaat Trailer) को लेकर सुर्खियों में बनें हुए हैं। जाट फिल्म में सनी देओल का धमाकेदार एक्शन देखने को मिलेगा, जो सामने आया टीजर देख साफ हो चुका है, जहां गदर फिल्म में उन्होंने नल उखाड़ा था, वहीं इस फिल्म में वे पंखा उखाड़ एक्शन करते दिखाई देंगे। फिल्म अप्रैल महीने में सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है और अब इसी बीच ट्रेलर से जुड़ी डिटेल सामने आ चुकी है, आइए बताते हैं कि जाट मूवी का ट्रेलर कब और कितने बजे रिलीज होगा।

जाट मूवी ट्रेलर रिलीज डेट (Jaat Movie Trailer Release Date)

सनी देओल की जाट मूवी का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं, फिल्म की रिलीज में अब सिर्फ तीन हफ्ते बचे हुए हैं, ऐसे में दर्शकों की नजरें इस बात पर टिकी हुईं थीं कि जाट मूवी का ट्रेलर आएगा कब। अब सनी देओल ने खुद ऐलान कर दिया है कि जाट मूवी का ट्रेलर कब लॉन्च किया जाएगा। सनी देओल ने जाट मूवी का नया पोस्टर रिवील किया, साथ ही जानकारी ट्रेलर रिलीज की जानकारी भी दी।

Full View

सनी देओल ने पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि एक धमाकेदार एक्शन के लिए तैयार जो जाइए, जो आपने अब तक नहीं देखा होगा, जाट मूवी का ट्रेलर 22 मार्च को लॉन्च होगा। बता दें कि जाट मूवी के ट्रेलर लॉन्च के लिए मेकर्स ने एक खास जगह सेलेक्ट की है, जी हां! जाट का ट्रेलर जयपुर में लॉन्च किया जाएगा। मेकर्स ट्रेलर को जयपुर में 22 मार्च को शाम 5 बजे लॉन्च करेंगे। यानी कि 22 मार्च को शाम 5 बजे जाट मूवी का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा।

जाट मूवी स्टार कास्ट (Jaat Movie Star Cast)

जानकारी के लिए बता दें कि सनी देओल की जाट मूवी में एक नहीं, बल्कि 6 विलेन दिखाई देंगे। सनी देओल फिल्म में रणदीप हुड्डा, जगपति बाबू, विनीत कुमार सिंह, दयानंद शेट्टी, बबलू पृथ्वीराज और अजय घोष खूंखार विलेन का किरदार निभाते दिखाईं देंगे। इनके साथ ही इस फिल्म में जरीना वहाब, सैयामी खेर, रेगेना कैसंड्रा, बांधवी श्रीधर, मौमिता पाल, विशिका कोटा, प्रणीता पटनायक, दौलत सुल्ताना और आयशा खान जैसे सितारा भी हैं।

कब रिलीज हो रही जाट मूवी (Jaat Movie Release Date)

फिल्म जाट के निर्देशन की कमान गोपिचंद मालिनेनी संभाल रहे हैं और मैत्री मूवी द्वारा फिल्म को प्रोड्यूस किया जा रहा है। सनी देओल की ये फिल्म 10 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में हिंदी के साथ ही तेलुगु और तमिल में रिलीज होगी।

Tags:    

Similar News