Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: तेजस्विनी को पड़ेगा जोरदार तमाचा, ऋतुराज भी उसे देगा धोखा
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming: स्टार प्लस पर आ रहे गुम है किसी के प्यार में शो में बड़ा धमाका होने वाला है|;
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode Update
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस पर आ रहे गुम है किसी के प्यार में शो में बड़ा धमाका होने वाला है, जी हां! वैसे तो जब से शो में जेनरेशन लीप आया है, तभी से मेकर्स कहानी को इंट्रेस्टिंग बनाने में लगे हुए हैं, लेकिन अब तक दर्शकों को गुम है किसी के प्यार में सीरियल की कहानी कुछ खास रिझा नहीं पाई है, लेकिन अब जो सीरियल में ट्विस्ट आने वाला है, उससे हो सकता है कि शो की TRP में उछाल आए, आइए जानते हैं कि अब मेकर्स क्या ट्विस्ट लाने की प्लानिंग कर रहें हैं।
गुम है किसी के प्यार में अपकमिंग ट्विस्ट (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode Update)
गुम है किसी के प्यार में शो में हाई वोल्टेज ड्रामा होगा, जी हां! जैसा कि आप देख रहें होंगे कि इस समय शो में नील और जूही की शादी की बात चल रही है, लेकिन नील जूही से नहीं, बल्कि तेजस्विनी से शादी करना चाहता है, वो तेजू की मां मुक्ता को सच बता चुका है कि मोहित चौहान भी यही चाहते थे कि तेजू की शादी नील से हो, लेकिन मुक्ता जब ये बात तेजू को बताती है तो तेजू को भरोसा नहीं होती, उसे लगता है कि नील उससे शादी करने के लिए ऐसा कह रहा है। तेजू साफ साफ मना कर देती है कि वो नील से शादी नहीं करेंगी।
इसके बाद नील तेजू को कॉल करके उसे मिलने के लिए बुलाता है, तेजू पहले मना करती है, लेकिन फिर बाद में वो तैयार हो जाती है, जब तेजू नील से मिलने गई होती है तो सतीश काका उसे देख लेते हैं और घर पर आकर जबरदस्त हंगामा करते हैं। सतीश काका घर आते हैं और मुक्ता व तेजू पर चिल्लाना शुरू कर देते हैं, वहीं जब तेजू घर आती है तो वे उसे जोरदार थप्पड़ भी जड़ देते हैं। सतीश काका यह भी इल्ज़ाम लगाते हैं कि तेजू अपनी बहन जूही की शादी तोड़ रही है। कुल मिलाकर घर में जबरदस्त हंगामा होता है, सतीश के बाद मुक्ता भी अपनी बेटी तेजू पर हाथ उठा देती है। हालांकि बाद में नील वहां आता है और चीजों को संभालता है।
तेजू की धोखा देगा ऋतुराज (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming)
वहीं तेजू जो पहली मुलाकात में ही ऋतुराज के प्यार में दीवानी हो गई थी, वह उसकी फैन तो थी ही, लेकिन जब ऋतुराज से वह मिलती है तो उसे प्यार भी हो जाता है। वहीं ऋतुराज भी तेजू को हिंट देता रहता है कि वो भी उससे प्यार करता है, लेकिन कुछ दिनों पहले वह अमेरिका टूर पर गया रहता है, और अब फिर उसकी वापसी होने वाली है, जिसके बाद तेजू उससे शादी के बारे में बात करेगी, लेकिन ऋतुराज तेजू से शादी करने के लिए मना कर देता है।