Jab We Met 2 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बुरी खबर निर्माता इम्तियाज अली ने कह दी इतनी बड़ी बात

Jab We Met 2 Update: करीना कपूर और शाहिद कपूर की फिल्म जब वी मेट के सीक्वल का इंतजार कर रहे फैंस का दिल इम्तियाज अली ने तोड़ दिया;

Update:2025-03-19 14:56 IST

Shahid Kapoor Kareena Kapoor Jab We Met 2 Shelves (Image Credit- Social Media)

Jab We Met 2 Update: जब वी मेट बॉलीवुड की सबसे प्रसिद्ध रोमांटिक फिल्मों में से एक है। फिल्म की कहानी से किरदारों तक को आज भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। Jab We Met सिनेमाघरों में 2007 में रिलीज हुई थी। कुछ समय से सोशल मीडिया पर इस फिल्म के सीक्वल को लेकर खबरें आ रही थी। कि Jab We Met का सीक्वल आएगा। तो वहीं अब जाकर फिल्म के निर्माता ने इसके सीक्वल पर जो कहा है उससे सुनने के बाद शायद फिल्म के सीक्वल का इंतजार कर रहे फैंस का दिल टूट जाए। 

जब वी मेट 2 पर फिल्म निर्माता इम्तियाज अली ने कहा (Imtiaz Ali On Jab We Met 2 Movie)-

जब वी मेट जिसका निर्माण इम्तियाज अली द्वारा किया गया था। फिल्म में करीना कपूर और शाहिद कपूर लीड रोल में थे। फिल्म की कहानी काफी ज्यादा रोमांचक थी। जिसको दर्शकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया था। फिल्म की कहानी से लेकर गाने तक आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। 

कुछ समय से फिल्म के सीक्वल को लेकर चर्चाऐं काफी तेज थी। इसके बारे में और भी ज्यादा चर्चा होने लगी, जब IIFA 2025 में करीना कपूर और शाहिद कपूर ने ब्रेकअप के सालों बाद एक-दूसरे से बात किया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। जिसके बाद इन दोनों की जोड़ी को पसंद करने वाले फैंस एक बार फिर से Jab We Met 2 को लेकर चर्चा करने लगे। 

Jab We Met 2 के बारे में जब फिल्म निर्माता इम्तियाज अली ने सवाल पूछा गया तब उन्होंने बताया कि कुछ लव-स्टोरी ऐसी होती हैं जिनके सीक्वल नहीं बन सकते हैं। वो नहीं चाहते हैं कि इस फिल्म का सीक्वल बनाकर वो फिल्म की कहानी को स्पॉइल करें। उनमें से ही एक लव-स्टोरी है Jab We Met की जिससे ये क्लियर होता है कि शाहिद कपूर और करीना कपूर के जो फैंस Jab We Met 2 का इंतजार कर रहे हैं। उनका दिल पूरी तरह से टूटने वाला है।  


Tags:    

Similar News