Tejasswi-Karan Wedding: जानिए कब शादी के बंधन में बंधेंगे तेजस्वी-करण, ऐसे होगी शादी
Tejasswi-Karan Wedding: चलिए बताते हैं कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश कब शादी के बंधन में बंधेंगे।;
Tejasswi Prakash-Karan Kundrra Wedding: मनोरंजन जगत के बेहद ही प्यारे कपल तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, दोनों की प्यार भरी केमिस्ट्री के फैंस दीवाने हैं, जी हां! तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे के लिए अपना प्यार बयां करते रहते हैं, दोनों अक्सर अपनी रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर करते हैं, वहीं फैंस काफी लंबे समय से तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की शादी का इंतजार कर रहें हैं, और अब जाकर दोनों की शादी पर अपडेट मिल गया है, चलिए बताते हैं कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश कब शादी के बंधन में बंधेंगे।
करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश की शादी (Karan Kundraa And Tejasswi Prakash Wedding)
टीवी के मशहूर कपल करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश करीब चार सालों से रिलेशनशिप में हैं, जी हां! दोनों के बीच प्यार की शुरुआत बिग बॉस के घर में हुई थी, और बिग बॉस के घर में ही दोनों ने अपने प्यार का इजहार कर दिया था। तेजस्वी और करण एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार करते हैं, इतना ही है एक साथ वेकेशन पर भी जाते रहते हैं, दोनों अपने फैंस को कपल गोल्स भी देते हैं, फैंस लंबे समय से इस कपल की शादी का इंतजार कर रहें हैं, कई बार तो इनकी शादी की अफवाहें भी उड़ चुकीं हैं, वहीं अब फिर एक बार करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की शादी की चर्चा तेज हो गई है।
दरअसल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की शादी से जुड़ा हिंट एक बेहद करीबी शख्स ने दिया है, जी हां! तेजस्वी प्रकाश की मां ने खुद बताया है कि उनकी बेटी कब शादी करेंगी। दरअसल सेलिब्रिटी मास्टरशेफ शो में फराह खान ने तेजस्वी प्रकाश की मां से पूछा, "बेटी की शादी कब होगी?" इस पर एक्ट्रेस की मां ने कंफर्म किया कि उनकी बेटी इसी साल शादी के बंधन में बंधेगी। जी हां! उन्होंने कहा, "इसी साल हो जाएगी।" जब से तेजस्वी की मां ने कहा है कि शादी इसी साल होगी, फैंस में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी है, वे बेहद उत्साहित हो उठे हैं।
क्या ग्रैंड वेडिंग करेंगी तेजस्वी प्रकाश (Karan Kundraa And Tejasswi Prakash)
तेजस्वी प्रकाश ने हाल ही में अपनी शादी के बारे में एक बयान दिया था, जिसकी जमकर चर्चा हुई थी। तेजस्वी प्रकाश ने शो में कहा था कि, ''मुझे ग्रैंड वेडिंग नहीं चाहिए, मुझे नॉर्मल कोर्ट मैरिज से भी कोई ऑब्जेक्शन नहीं है, हम लोग फिर घूमेंगे, फिरेंगे, ऐश करेंगे टाइप्स।" यानी कि तेजस्वी ग्रैंड वेडिंग के खिलाफ हैं, वे सिंपल शादी करना चाहतीं हैं।