Salman Khan की Sikandar का रन टाइम से लेकर किस ओटीटी प्लेटफार्म पर होगी रिलीज, पढ़ें पूरी डिटेल
Sikandar Movie Run time: सिकंदर की रिलीज से पहले ही इससे जुड़े कई इंट्रेस्टिंग खुलासे हो रहें हैं, वहीं अब मूवी का रन टाइम भी पता चल चुका है, आइए जानते हैं।;
Sikandar Movie Run time
Sikandar Movie Release Date: सलमान खान की फिल्म सिकंदर का इंतजार अब कुछ दिनों में खत्म होने वाला है, जी हां! जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट करीब आ रही है, वैसे ही फैंस की उत्सुकता भी बढ़ती जा रही है, सिकंदर मूवी को लेकर दर्शकों के बीच जिस तरह का बज बना हुआ है, उसे देख साफ है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने वाली है। सिकंदर की रिलीज से पहले ही इससे जुड़े कई इंट्रेस्टिंग खुलासे हो रहें हैं, वहीं अब मूवी का रन टाइम भी पता चल चुका है, आइए जानते हैं।
सिकंदर मूवी का रन टाइम (Sikandar Movie Run time)
सिकंदर मूवी को लेकर जिस तरह की उत्सुकता दर्शकों के बीच देखने को मिल रही है, उससे तो यह साफ है कि ये फिल्म कई रिकॉर्ड बना सकती है। सिकंदर मूवी का ट्रेलर अब तक सामने नहीं आया है, उम्मीद है कि कुछ ही दिनों में ट्रेलर दर्शकों के सामने होगा। इसी बीच अब सिकंदर मूवी के निर्देशक ए.आर. मनुरुगादॉस ने फिल्म का रन टाइम भी रिवील कर दिया है।
डायरेक्टर मनुरुगादॉस ने बातचीत के दौरान बताया कि फिल्म का पहला हाफ एक घंटे 15 मिनट का होगा, इसके बाद इंटरवल के बाद दूसरा हाफ शुरू होगा, जो एक घंटे पांच मिनट का है। इस तरह पूरी फिल्म 2 घंटे 20 मिनट की है। डायरेक्टर साहब ने यह भी बताया कि इस फिल्म को हर आयु के दर्शक एंजॉय कर सकेंगे, एक्शन, कॉमेडी और रोमांस सभी का जबरदस्त तड़का लगाया गया है। फिल्म में सलमान खान के कई ऐसे डायलॉग होंगे, जो दर्शकों की जुबान पर रट जाएंगे।
सिकंदर ओटीटी प्लेटफार्म (Sikandar Movie OTT Platform)
सिकंदर 30 मार्च को सिनेमाघरों में धमाल मचाएंगी, इसके बाद यह ओटीटी प्लेटफार्म पर भी दस्तक देगी। जी हां! बता दें कि नेटफ्लिक्स ने 85 करोड़ रुपये में सिकंदर के साथ डील पक्की की है, यानी कि थिएटरों के बाद ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर आयेगी।
30 मार्च को रिलीज होगी सिकंदर (Sikandar Movie Release Date)
सिकंदर मूवी की रिलीज डेट को लेकर काफी कन्फ्यूजन चल रही थी, क्योंकि मेकर्स ये सिर्फ यही बताया था कि फिल्म ईद पर रिलीज होगी, ऐसे में दर्शकों को कन्फ्यूजन था कि ये फिल्म 29, 30 या 31 तारीख में से किस दिन रिलीज होगी, फिलहाल अब इससे भी पर्दा उठ चुका है, जी हां! सिकंदर मूवी 30 मार्च यानि कि रविवार के दिन रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर, सत्यराज और शरमन जोशी जैसे बेहतरीन एक्टर्स हैं। निर्देशक मनुरुगादॉस के निर्देशन में बनीं इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहें हैं।