मुंबई: सलमान खान का गुस्सा और उनका दूसरों से झगड़ना जगजाहिर है, लेकिन क्या कोई सलमान से बड़ा दबंग हो सकता है। अगर आप सोच रहे हैं कि नहीं तो आप गलत हैं। इस बार चुलबुल पांडे एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के गुस्सा का शिकार हो हुए हैं। अनुष्का ने अपने गुस्से को जाहिर करते हुए सलमान को एक थप्पड़ जड़ दिया। चौंकिए मत, ये रियल नहीं, बल्कि रील लाइफ में हुआ है। फिल्म सुल्तान की शूटिंग के दौरान एक फाइट सीन में अनुष्का ने सलमान को थप्पड़ मारा।
रेसलर की भूमिका में
अनुष्का फिल्म में सलमान के साथ लीड रोल में दिखेेगी। वो अपने रोल को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं और अपने लुक्स की फोटोज मीडिया में शेयर करती रहती हैं। इसमें सलमान रेसलर बने हैं। इसके लिए उन्होंने अपना वजन भी बढ़ाया है। फिल्म में वो कुछ नया करते नजर आएंगे। इसके साथ ही सलमान एक पिता के रूप में भी नजर आएंगे और फिल्म के क्लाइमेक्स में वो अपने बेटे के साथ लड़ते हुए भी दिखेंगे। ये फिल्म ईद पर रिलीज होगी।