विराट कोहली ! आपके रहते हुए ये किसने सुना दी 'अनुष्का' को खरी-खोटी

Update:2018-06-18 10:40 IST

मुंबई : बॉलीवुड की क्यूटीपाई ‘अनुष्का शर्मा’ का एक वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। इस वीडियो में अनुष्का एक लड़के को ‘सड़क पर प्लास्टिक (गंदगी) न फैलाने की हिदायत देते हुए नजर आ रहीं थी।दरअसल, इस वीडियो पर अब उसी गंदगी फैलाने वाले शख्स का रिस्पांस सामने आया है।

शख्स ने फेसबुक पर जाहिर किया गुस्सा -

विराट द्वारा शेयर किये गए वीडियो में नजर आ रहे शख्स का नाम अरहान सिंह हैं। अरहान ने अपने फेसबुक अकाउंट पर वायरल वीडियो के खिलाफ लिखकर अपना गुस्सा जाहिर किया है और बाकायदा अपनी पोस्ट से पहले डिस्क्लेमर दिया कि इस पोस्ट को लगाकर मेरा इरादा कोई फायदा लेने का कतई नहीं है।

अरहान ने लिखा-‘डरावना! ..तो लापरवाही से ड्राइविंग के दौरान मैंने एक स्कॉयर एमएम साइज का एक प्लास्टिक फेंक दिया। एक कार बगल से गुजरी शीशा नीचे हुआ और हमारे सामने हमारी वंडरफुल अनुष्का शर्मा एक सड़कछाप शख्स की तरह चीखने-चिल्लाने लगी।

ये भी पढ़ें - ये हैं दुनिया के सबसे मशहूर अभिनेता, खुद ऐसे किया खुलासा

हालांकि, मैंने अपनी लापरवाही पर माफी भी मांगी। मिसेज अनुष्का शर्मा कोहली अगर आपका बात कहने का सलीका थोड़ा सभ्य होता तो आप कोई छोटी स्टार नहीं हो जाती। हर तरह के मैनर और हाइजीन होते हैं… बातचीत में थोड़ा सभ्य होना भी उन्हीं में से एक है।’

विराट कोहली को भी सुनाई खरी-खोटी -

अरहान ने इस वीडियो को रिकॉर्ड और शेयर करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को भी खरी-खोटी सुनाई और लिखा - “ यह आपके मुंह से .. आलीशान गाड़ी की खिड़की से या विराट कोहली के बेकार दिमाग से निकले कूड़े से बहुत कम था जिसने इसे शूट किया और ऑनलाइन पोस्ट किया..चाहे किसी भी फायदे के फ़िलहाल अरहान के इस पोस्ट पर अनुष्का की अबतक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

यह है पूरा मामला –

दरअसल, पिछले दिनों अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने सड़क पर कथित रूप से कूड़ा फेंकने के लिए एक शख्स को फटकार लगाईं थी वहीँ विराट कोहली ने इस पूरे वाकये को रिकॉर्ड कर लिया था। कुल 17 सेकेंड के इस वीडियो में अनुष्का को सड़क पर कूड़ा फेंक रहे अरहान को लताड़ते हुए देखा जा सकता है जो एक सेडान में सवार है।

बता दें कि, विराट ने वीडियो को ट्विटर पर भी शेयर किया है। जिसमें अनुष्का को यह कहते हुए सुना जा सकता है , “ आप सड़क पर कूड़ा क्यों फेंक रहे हैं। आप इस तरह से सड़कों पर प्लास्टिक नहीं फेंक सकते। ” बाद में अनुष्का ने अरहान से सड़क पर कूड़ा फेंकने की बजाए कूड़ेदान का इस्तेमाल करने को भी कहा था।

ये भी पढ़ें - बच्चों के लिए माता-पिता दोनों हैं बेबी हलदर, ऐसे सुनाई संघर्ष की कहानी

‘स्वच्छ भारत’ अभियान की ब्रांड एंबेसडर हैं अनुष्का –

पीएम मोदी के सबसे प्रभावशाली अभियानों में एक ‘स्वच्छ भारत स्वच्छ अभियान’ की अनुष्का शर्मा ब्रांड एंबेसडर हैं। दरअसल, शहरी विकास मंत्रालय ने जनवरी 2017 में अनुष्का को राष्ट्रव्यापी स्वास्थ्य और स्वच्छता अभियान के हिस्से के रूप में चुना था। इस अभियान के तहत अनुष्का शर्मा को पूरे देश भर में स्वच्छ भारत मुहिम का प्रचार प्रसार करने का कार्यभार सौंपा गया था।

Similar News