Bigg Boss 18 Winner: ट्रांसजेंडर कम्युनिटी ने किया विवियन डिसेना को सपोर्ट, करवाई पूजा, वीडियो वायरल
Bigg Boss 18 Winner: विवियन डिसेना के सपोर्ट में ट्रांसजेंडर कम्युनिटी ने उनके लिए पूजा की है, जिसका वीडियो भी वायरल हो गया है।;
Bigg Boss 18 Winner: जिस दिन का इंतजार बिग बॉस लवर्स लंबे समय से कर रहें हैं, आज वह दिन आ चुका है, जी हां! बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले आज ही होना है, अब से सिर्फ कुछ घंटों बाद ही बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा, इसके बाद रात में बिग बॉस 18 के विनर का ऐलान किया जायेगा, दर्शक अपनी कुर्सी की पेटी बांध चुके हैं और अब इंतजार कर रहें हैं उस पल का जब बिग बॉस के विनर का ऐलान होगा। वहीं इसी बीच विवियन डिसेना के सपोर्ट में ट्रांसजेंडर कम्युनिटी ने उनके लिए पूजा की है, जिसका वीडियो भी वायरल हो गया है।
ट्रांसजेंडर कम्युनिटी विवियन को कर रही सपोर्ट (Transgendar Community Supports Vivian Dsena)
दर्शकों की नजरों इसी पर टिकी हुईं हैं कि बिग बॉस के टॉप 2 में कौन पहुंचेगा, कंपटीशन बहुत तगड़ा हो गया है, क्योंकि बाहर की दुनिया में जाने माने लोग भी अलग-अलग कंटेस्टेंट्स के सपोर्ट में उतर आए हैं। वहीं इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें हैरान कर देने वाला नजारा दिखा, जी हां! बिग बॉस के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, दरअसल ट्रांसजेंडर कम्युनिटी भी बिग बॉस के एक कंटेस्टेंट के सपोर्ट में उतर आई है और वो कोई और नहीं, बल्कि विवियन डिसेना ही हैं।
ट्रांसजेंडर कम्युनिटी बिग बॉस 18 फेम विवियन डिसेना को सपोर्ट कर रही है, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें कुछ ट्रांसजेंडर नजर आ रहें हैं, जिनका कहना है कि हम विवियन डिसेना के लिए पूजा करने आए हैं, भगवान शंकर से प्रार्थना करने आए हैं और विवियन जीते। भगवान का आशीर्वाद है, विनर तो विवियन ही बनेगा, हम सभी ने पूजा की और विवियन ही बिग बॉस 18 का विनर है।
क्या विवियन डिसेना बनेंगे विनर (Vivian Dsena Bigg Boss 18 Winner)
विवियन डिसेना को देश भर की जनता से बहुत अधिक सपोर्ट मिल रहा है, बहुत से जाने माने सेलेब्स भी विवियन डिसेना को ही सपोर्ट कर रहें हैं, विवियन डिसेना के विनर बनने के काफी ज्यादा चांसेज हैं, वहीं विनर की रेस में रजत दलाल और करणवीर मेहरा भी हैं, इन्ही तीनों में से कोई एक बिग बॉस 18 का विनर बनेगा।