Aryan Khan Drugs Case Update: अब कल होगी आर्यन की जमानत याचिका पर सुनवाई, बने रहें पल-पल की अपडेट के लिए हमारे साथ

Aryan Khan Drugs Case Update: न्यूजट्रैक के संग जानिए क्या आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई में मिलेगी शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को बेल या होगी जेल ?;

Newstrack :  Network
Published By :  Monika
Update:2021-10-27 11:26 IST

आर्यन खान। (Social Media)

 Aryan Khan Drugs Case LIVE Update: मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी (Mumbai Cruise Drugs Party) मामले पर आज एक बार फिर आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई (Bombay High Court to hear Aryan Khan's bail plea) नहीं हो पाई पूरी। मंगलवार को आर्यन खान केस पर शाम 6 बजे तक सुनवाई चली थी। जिसके बाद कोर्ट ने बुधवार को इस केस की सुनवाई को जारी रखने को कहा। न्यूजट्रैक के संग जानिए क्या आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई में मिलेगी शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को बेल या होगी जेल ?


Live Updates
2021-10-27 12:07 GMT

Aryan Khan Drugs Case Live: मुंबई हाई कोर्ट ने आर्यन की जमानत याचिका पर सुनवाई कल तक के लिए स्थगित की।

2021-10-27 11:55 GMT

Aryan Khan Drugs Case Live: हाई कोर्ट की सुनवाई में ताजा अपडेट ये है कि अधिवक्ता अली काशिफ खान देशमुख ने मुनमुन धमेचा का पक्ष रखना शुरू किया है। इससे पूर्व अमित देसाई ने यह कहते हुए अपनी बात खत्म की कि जमानत दी जानी चाहिए जांच में जब बुलाया जाएगा हम हाजिर हो जाएंगे

2021-10-27 11:01 GMT

Aryan Khan Drugs Case Live:अमित देसाई ने कहा कि जमानत की पहली अर्जी के समय अदालत को गलत जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि उस समय तो षडयंत्र की कोई बात नहीं थी। तीन लोगों को व्यक्तिगत रूप से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने सवाल किया कि सबूतों के आधार पर गिरफ्तारी की जरूरत क्यों पड़ी? उस वक्त तो कोई साजिश नहीं थी। उन्होंने कहा जमानत एक नियम है और जेल अपवाद लेकिन यहां गिरफ्तारी नियम है और जमानत अपवाद है।

2021-10-27 10:49 GMT

Aryan Khan Drugs Case Live: 1610 अमित देसाई का यह भी कहना था कि ऐसे मामलों में जब कथित अपराध के लिए एक वर्ष से कम समय के लिए दंड हो तो ऐसे मामलों में सीआरपीसी की धारा 41ए के तहत एक नोटिस जारी किया जाना चाहिए था, जिसमें अभियुक्तों को जांच में शामिल होने के लिए कहा जाना चाहिए था। अमित देसाई ने अरबाज का पक्ष रखते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट में कहा कि तीन अक्टूबर की दोपहर में, इन तीनों लोगों को समान अपराधों के लिए गिरफ्तार किया गया था और उन्हें केवल 20 (बी) और 27 के तहत गिरफ्तार किया गया था। और धारा 27 ए और 29 लागू नहीं की गई। कहा गया कि मोबाइल फोन और अन्य सामग्री इंगित करते हैं कि वे वहां केवल उपभोग के लिए आए थे। उनका कहने का आशय ये था कि अभियुक्तों पर कड़े प्रावधानों का इस्तेमाल किया गया है।

2021-10-27 10:42 GMT

Aryan Khan Drugs Case Live: 1600 बजे मुंबई हाईकोर्ट में आर्यन खान और अन्य अभियुक्तों की जमानत याचिका पर सुनवाई शुरू हो गई है। वरिष्ठ अधिवक्ता अमित देसाई ने अरबाज मर्चेंट की जमानत के लिए अपने तर्क रखने शुरू कर दिये हैं।

2021-10-27 10:27 GMT

Aryan Khan Drugs Case Live: 15.47 अधिवक्ता मानेशिंदे और अतिरिक्त सालिसिटर जनरल कोर्ट रूम में हैं। पूर्व अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी क्रूज शिप केस मामले में ड्रग्स को लेकर आर्यन खान की जमानत के लिए पेश हुए हैं।

2021-10-27 09:51 GMT

‪15.15 कुछ ही देर में आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई शुरू होने वाली। अदालत कुछ ही देर में आर्यन केस की सुनवाई शुरू करेगी जिसमें आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की अप्लीकेशन का नंबर 37. 38 और 39 है। कुछ ही देर में उनकी अर्जी पर सुनवाई शुरू होगी।

2021-10-27 06:01 GMT

First bail in Aryan Khan Drug case: सह आरोपी मनीष राजगढ़िया, अविन साहू को बॉम्बे हाई कोर्ट ने दी जमानत

Tags:    

Similar News